उत्तराखंड : राजधानी देहरादून में जहां बीते कई घंटों से लगातार बारिश जारी है जिससे कई नदी नालों का जलस्तर रौद्र रूप धारण कर चुका है। प्रशासन लगातार लोगों से नदी – नालों से दूर रहने और एहतियात बरतने की सलाह दे रहा है।
लगातार भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है और यह मुसीबत का तब और बढ़ जाती है जब भारी बारिश के चलते किसी वाहन को नदी के रास्ते गुज़रना पड़ता है
वाहन चालकों की लापरवाही भी कभी कभी कई जिंदगियों पर भारी पड़ जाती है
ये तस्वीरें देहरादून के शिमला बाइपास चौक के पास रामगढ़ काजवें गांव की है
जहां एक यात्री बस बहने से बच गई लोग बस की छत से कूदकर अपनी अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा रहे है। बस यात्रियों से खचाखच भरी थी।
तस्वीरों में भयावह मंजर साफ़ दिख रहा है, जहाँ नदी का रपटा पार करते हुए बरसाती नदी के पानी में एक बस फंस गई
और इसमें बैठे यात्रियों में हाहाकार मच गया। यात्री खिड़की से बाहर निकल छत पर चढ़ गए और छत पर चढ़े यात्री बस से नीचे कूद कूद कर अपनी जान बचाने को मजबूर थे, अब इसे प्रशासन की लापरवाही कहे या बस चालक की लापरवाही लेकिन बस में बैठे लोगों की ज़िंदगी ख़तरे में पड़ गई।
देहरादून में लगातार जारी भारी बारिश ने अब मुसीबतें बढ़ाना शुरू कर दी है जिससे कई रास्ते बंद हो रहे है तो मुख्य मार्गों पर पानी आने से भी रास्ता बंद हो रहा है लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर आने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है।सहसपुर के शिमला बाईपास पर रामगढ में सड़क पर तेजी से आया पानी राहगीरों की आवाजाही में एकाएक ब्रेक लग गए , पानी के तेज बहाव के चलते मार्ग के दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई वही इस दौरान एक बस पानी के तेज बहाव में फंसी नजर आई, बताया जा रहा है बस को बमुश्किल सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों द्वारा इस घटना का वीडियो बना लिया गया, जोकि अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
नोट – भारी बारिश के चलते सभी नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा हुआ है। इसलिए नदी नालों के करीब ना जाए, सफर के दौरान मार्गो पर पानी का अत्यधिक बहाव होने पर जल्दी बाजी करने का जोखिम बिल्कुल भी ना उठाएं । सावधान रहें – सुरक्षित रहें
खबर अपडेट हो रही है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]