उत्तराखंड : खाई में गिरा स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा वाहन..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से हादसे की ख़बर सामने आ रही है ,उत्तरकाशी तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस वाहन में लगभग 12-13 बच्चे सवार थे, जिन्हें लेकर यूटिलिटी स्कूल छोड़ने जा रही थी। वाहन पलटते ही 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।

सोमवार सुबह राजगढी के पास एक स्कूल बस पलटने की सूचना मिलते ही 108 आपातकालीन सेवा तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले वाहन के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनते ही ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े। बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसे होने से टल गया।

प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास एक यूटीलिटी कैम्पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है। उसमें लगभग 12 बच्चे सवार थे जिसमें 4 बच्चों को हल्की फुल्की चोटे आई है बाकी सभी बच्चे सुरक्षित है।

यूटिलिटी वाहन में चालक भी फंसा हुआ था जिसे स्थानीय ग्रामीण द्वारा सुरक्षित निकाल दिया गया है उक्त स्थान पर 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से 4 बच्चे व ड्राईवर को CHC बड़कोट लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल चालक को देहरादून रैफर कर दिया गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही और अस्पताल में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने घायलों के हाल जाने।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page