उत्तराखंड : घने कोहरे का अलर्ट,दो जिलों में स्कूल बंद_बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड के बीच अब घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में आज 15 जनवरी को कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए दोनों जिलों के जिलाधिकारियों ने कक्षा 1 से 12वीं तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
ऊधम सिंह नगर में 17 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।
वहीं नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और देहरादून में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय इलाकों में पाले की मोटी परत जमने की संभावना है। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में कोल्ड डे की चेतावनी भी दी गई है।
पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश व बर्फबारी की संभावना है, जो 20 जनवरी तक जारी रह सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में नदी-नाले जमने लगे हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
फिलहाल मौसम शुष्क
प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और पहाड़ों में पाला ठंड बढ़ा रहा है। कुछ जगहों पर धूप निकलने से दिन में हल्की राहत मिली है, लेकिन सुबह-शाम ठंड बरकरार है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की आशंका जताई है।
अगले तीन दिन का पूर्वानुमान
16 -18 जनवरी : उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश व बर्फबारी संभव।
राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना।
सलाह – कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
उत्तराखंड : घने कोहरे का अलर्ट,दो जिलों में स्कूल बंद_बर्फबारी के आसार
कांग्रेस की नींद उड़ी, 2027 में BJP की हैट्रिक तय : धामी
भूमि विवादों के निपटारे के लिए विशेष अभियान, धामी सरकार का टाइमबाउंड एक्शन
नैनीताल जिले के इन इलाकों में 15 से 17 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल..