उत्तराखंड (सावधान ) बच्चों पर दें खास एहतियात.. तैज़ी से फैल रहा है कोरोना वायरस.. दस दिन में एक हज़ार के करीब आये चपेट में.. जाने पूरी खबर..

ख़बर शेयर करें

देहरादून / हल्द्वानी.. देश के साथ साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं लें रहा है. जहाँ पूरे देश के कोरोना का आतंक जारी है इसी बीच एक चिंताजनक आकड़ा सामने आ या है. अभी तक कोरोना क़ी चपेट में अधिक युवा और बुज़ुर्ग अधिक आ रहें थे लेकिन अब इस ने अपनी चपेट में बच्चो कों लेना शुरू कर कर दिया है.

उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमित मामलों के बीच चिंताजनक खबर यह है कि पिछले 10 दिनों में 9 साल तक के एक हजार बच्चे इस संक्रमण की चपेट में आए हैं हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 14 तक 5069 बच्चे कोरोना की चपेट में आए जबकि इस साल अप्रैल तक केवल 2134 बच्चे ही संक्रमित थे वहीं दूसरी तरफ 10 साल से 19 साल के आयु के बच्चों को भी तेजी से कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया।

हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक 10 से 19 साल के बच्चों में 4 हजार से अधिक बच्चे वह किशोर पिछले 10 दिनों में इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। आंकड़ों की अगर बात की जाए तो राज्य में पिछले 10 दिनों में 5 मई को 148, 6 मई को 155, 7 मई को 148, 8 मई को 109, 9 मई को 84, 10 मई को 108, 11 मई को 98, 12 मई को 161, 13 मई को 105 और 14 मई को 85 बच्चे 0 से 9 साल की उम्र के इस संक्रमण की चपेट में आए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page