उत्तराखंड : चेकिंग के दौरान कार सवारों ने की पुलिस पर फायरिंग,एक अरेस्ट,बाकी फरार

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : उधमसिंह नगर के किच्छा में प्रतिबंधित मांस से भरी दो कारों को रोकने पर कार सवारों ने पुलभट्टा पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही मामूली रूप घायल हो गया। जबकि एक अन्य बाइक क्षतिग्रस्त हो गए और सवार घायल हो गया।


गुरुवार सुबह एनएच-74 पर शंकरफार्म के निकट पुलभट्टा पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी उन्होंने आगे पीछे चल रही वेगेनार और इको कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन सवारों ने कार को गति देते हुए पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान सिपाही महेंद्र सिंह कार से बचने के प्रयास में मामूली रूप से चोटिल हो गया।

इसी दौरान अनियंत्रित कारो ने सामने से आ रही एक अन्य बाइक को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि उसका सवार घायल हो गया। पुलिस की सख्ती दिखाते हुए दोनों कारो को कब्जे में कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने दोनों कारो से पांच कुंतल प्रतिबंधित मांस व आरोपी से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page