उत्तराखंड बोर्ड 2025 : 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्न पत्र जारी,ऐसे करें डाउनलोड !

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियों को तेज करने के लिए उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। यह मॉडल पेपर छात्रों को परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना और विषयों से परिचित होने का अवसर देंगे।

अब छात्र यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (ubse.uk.gov.in) से मॉडल प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उत्तर कुंजी भी उपलब्ध है, जिससे छात्र अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं।

परीक्षा तिथियां घोषित: यूके बोर्ड ने 4 जनवरी, 2025 को परीक्षा तिथियां भी जारी कर दी हैं। कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च, 2025 तक आयोजित होंगी। परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे के समय में होंगी, जबकि कुछ विषयों के लिए परीक्षा 2 घंटे की अवधि में होगी।

मॉडल पेपर डाउनलोड कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट (ubse.uk.gov.in) पर जाएं।
‘पुराने/मॉडल प्रश्न पत्र’ लिंक पर क्लिक करें।
कक्षा और विषय के अनुसार मॉडल पेपर का चयन करें।
PDF डाउनलोड करें और अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page