उत्तराखंड : तीलू रौतेली अवार्ड के लिये नामों की घोषणां ,नैनीताल से ये नाम..देखिये लिस्ट

ख़बर शेयर करें

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस पर दिए जाने वाले राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरस्कारों की घोषणा कर दी है।

सोमवार को देहरादून में होने वाले समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 12 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार और 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरकार प्रदान किए जाएंगे।

तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए इस बार विभिन्न जिलों से 120 महिलाओं ने आवेदन किए थे, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरस्कार के लिए 62 आवेदन हुए थे। विभागीय चयन समिति ने आवेदनों का परीक्षण पूर्ण करने के बाद शनिवार को नामों को अंतिम रूप दिया।

पुरस्कारों के लिए चयनित महिलाओं की सूची
डा. शशि जोशी (अल्मोड़ा),
दीपा आर्य (बागेश्वर)
मीना तिवाड़ी (चमोली)
मंजूबाला (चम्पावत)
नलिनी गोसाईं (देहरादून)
प्रियंका प्रजापति (हरिद्वार)
विद्या महतोलिया (नैनीताल)
सावित्री देवी (पौड़ी)
दुर्गा खड़ायत (पिथौरागढ़)
गीता रावत (रुद्रप्रयाग)
लता नौटियाल (उत्तरकाशी)
प्रेमा विश्वास (ऊधमसिंह नगर) शामिल हैं।

इन्हें साहित्य, खेल, सामाजिक कार्य, बालिका शिक्षा, पत्रकारिता, स्वच्छता, महिला स्वयं सहायता समूह, आजीविका संवर्द्धन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस पुरस्कार को चयनित किया गया। टिहरी जिले से एक भी महिला का चयन नहीं हो पाया। बताया गया कि वहां से प्राप्त एकमात्र आवेदन को जिला स्तरीय समिति ने ही निरस्त कर दिया था।

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को बेहतर कार्य का पुरस्कार
महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने के साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को बेहतर कार्य का पुरस्कार मिलने जा रहा है।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से दिए जाने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरस्कार के लिए 35 कार्यकर्त्ताओं में सर्वाधिक पांच पौड़ी जिले से हैं, जबकि बागेश्वर, चम्पावत व रुद्रप्रयाग से एक-एक।

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित कार्यकर्त्ताओं


सुनीता कोहली, कुसुम बिष्ट, जानकी व कमला नेगी (अल्मोड़ा)
हेमा सती (बागेश्वर)
भागा देवी, शोभा व अभिलाषा (चमोली)
अनीता रावत (चम्पावत)
अर्चना राणा, सरोज सुयाल व किर्तना शर्मा (देहरादून)
सीमा रानी, कमलेश धीमान, रचना व उमेश कुमारी (हरिद्वार )
ज्योति रावत, अंजू सागर व गीता नयाल (नैनीताल)
अनीता देवी, आशा देवी, मीना देवी, हेमलता बिष्ट व गिन्नी डंगवाल (पौड़ी)
दीपा पांडेय व ज्योति टम्टा (पिथौरागढ़)
रंजना अवस्थी (रुद्रप्रयाग)
मंगला थपलियाल, उमा भट्ट व सविता सेमवाल (टिहरी)।
स्नेहलता मल्लिक, रचना दानी व मीरा देवी (ऊधमसिंहनगर)।
सुमित्रा व लक्ष्मी नौटियाल (उत्तरकाशी)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page