उत्तराखंड : सोशल मीडिया पर दिग्गजों की तकरार के बाद प्रदेश अध्यक्ष माहरा का बड़ा बयान ..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अपने नाजुक दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी में अब भी एक दूसरे की टांग खींचने का रिवाज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है दरअसल पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से हरीश रावत पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के कमजोर होने की वजह साल 2016 में कांग्रेश में हुई टूट है, जिसे लेकर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का भी बड़ा बयान सामने आया है. माहरा ने कहा कि वो इस मसले पर हरीश रावत और प्रीतम सिंह से जल्द मुलाक़ात करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखने की बजाय पार्टी फोरम में रखना चाहिए. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है ।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने की ये बात

दरअसल, हाल ही में प्रीतम सिंह ने 2016 की बगावत को कांग्रेस के कमजोर होने की सबसे बड़ी वजह बताया था और अप्रत्यक्ष तौर पर हरीश रावत की ओर इशारा किया था, क्योंकि 2016 में हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते उनसे नाराज नौ नेता कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हो गए थे. प्रीतम सिंह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए माहरा ने कहा कि मैं दोनों नेताओं से निवेदन करता हूं कि वो पार्टी के कार्यकर्ताओं की मनोभावनाओं का ध्यान रखें और अपनी बात को पार्टी फोरम में कहे तो बेहतर होगा. 

उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए मुस्लिम यूनिवर्सिटी का बयान नासूर बन गया था. हरीश रावत ने इसके लिए बीजेपी पर गलत प्रचार करने का आरोप लगाया था. रावत ने अब कहा है कि वो इस मुद्दे पर कोर्ट जाएंगे. जिसका प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने भी स्वागत किया उन्होंने कहा कि हरीश रावत के इस फैसले का स्वागत करते हैं. बीजेपी के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है, अगर हरीश रावत कोर्ट जाते हैं तो पीसीसी उनके साथ है. 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page