कोतवाल पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद मामले में एक के बाद एक नया मोड़ सामने आ रहा है, पहले आरोप, फिर आरोप नकारे, और अब सुसाइड के प्रयास के बाद सुसाइड नोट मे कोतवाल को फसाने के पीछे की वजह यह बताई गई है।
जसपुर कोतवाल प्रकरण में युवती के द्वारा सुसाइड करने के प्रयास के बाद एक प्रेस नोट सामने आया है जिसमें जसपुर कोतवाल अशोक कुमार को फसाने वाले के नाम का खुलासा किया है। युवती ने लिखा है कि अगर वह कोतवाल को नहीं फंसाती तो उसके बेटे को जान का खतरा बताया है। जिस तरह सबसे पहले युवती के सुसाइड के प्रयास की खबर से पहले ही यह खुलासा किया था कि युवती ने सुसाइड के प्रयास से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। युवती ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार और सभी अधिकारियों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। और उसने इन सब के पीछे किसी विपुल का नाम लिया है, जिस पर आरोप लगाया कि वह इस महिला को ब्लैकमेल कर रहा था, और अगर युवती यह सब नहीं करती तो उसके बेटे को जान से मार देता,
हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही अब युवती अपने आप को बचा रही है या फिर दूसरे को फंसा रही है यह पूरा मामला जांच का विषय है, और कब तक इस पूरे मामले में पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी कर पाती है।
ऊधम सिंह नगर जनपद के जसपुर कोतवाली में तैनात रहे कोतवाल अशोक कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर सस्पेंड कराने वाली और 1 दिन बाद अपने ब्यानों से पलट कर डीजीपी से मुलाकात कर इंस्पेक्टर अशोक कुमार के खिलाफ गलत शिकायत दर्ज कराने की बात कहने वाली युवती ने आज जसपुर खुर्द काशीपुर अपने आवास पर सुसाइड का प्रयास किया, हालांकि एक अधिवक्ता ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है वहीं सूत्रों की माने तो युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है….
जसपुर खुर्द काशीपुर की रहने वाली युवती ने बीते दिनों जसपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल अशोक कुमार पर एक एफआईआर दर्ज करने मे धाराओं की बढ़ोतरी न करने को लेकर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत प्रदेश के डीजीपी से करने के बाद इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था। और मामले की जांच काशीपुर सीओ को सौंपी गई थी।
महज 24 घंटे के भीतर शिकायतकर्ता महिला अपनी शिकायत और अपने ब्यानों से बदल गई उसने कहा कि उसके द्वारा दर्ज कराए गए केस में धाराएं ना बढ़ाने के चलते उसने कोतवाल अशोक कुमार पर जो आरोप लगाए थे अब वह उन आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है।
अभी यह मामला ठंडा ही हुआ था कि पूरे मामले की जांच से पहले ही आज इस पूरे मामले की अहम कड़ी युवती ने अपने आवास पर सुसाइड का प्रयास किया। हालांकि काशीपुर के अधिवक्ता संजीव आकाश को जैसे ही जानकारी लगी उन्होंने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां महिला का उपचार चल रहा है। यह जानकारी खुद संजीव होगा उसने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाल कर दी है।
वही काशीपुर के जिस निजी अस्पताल में युवती का उपचार चल रहा है वहां के डॉक्टर रजनीश शर्मा का कहना है कि अब युवती खतरे से बाहर है फिलहाल आईसीयू में है जब व्यक्ति को अस्पताल में लाया गया था उस समय स्थिति काफी खराब थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]