उत्तराखंड : यहां नहाने गए 4 बच्चों के साथ हुआ हादसा, 3 बच्चों के शव बरामद , तलाश जारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के बागेश्वर से बच्चों के नहाने के दौरान डूबने की खबर सामने आ रही है मिल रही जानकारी के अनुसार बागेश्वर- कपकोट के दुरस्त क्षेत्र गोगीना कीमू के बीच बर्थी नदी में नहाने गए चार बच्चों के डूबने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन बच्चों के शव नदी से निकल लिए गए है। जबकि ग्रामीणों द्वारा चौथे बच्चे की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कपकोट पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। जो देर रात तक मौके पर पहुंचे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल से मिली जानकारी के अनुसार सोमाबर को क्षेत्र के चार बच्चे गांव के बर्थी नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। जहां चारों बच्चे नदी के तेज बहाव में डूब गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों की तलास शुरू की गई। लेकिन जब तक बच्चों की तलास की जाती तब तक कापफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा नदी से तीन बच्चों के शव निकाले गए है। वही चौथे बच्चे की तलास जारी है। दूरसंचार के बाधित क्षेत्र गोगिना से आए ग्रामीणों ने पुलिस थाना कपकोट में घटना की सूचना दी है।

हालाकि अभी बच्चों के नाम एवं उनकी गांव की पूरी जानकारी आपदा विभाग एवं पुलिस को भी पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद आपदा विभाग द्वारा एसडीआरएफ की टीम को एवं क्षेत्रीय राजस्व पुलिस निरीक्षक एवं कपकोट पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है। क्षेत्र तहसील का दुर्गम इलाका होने के नाते टीम देर रात लगभग 8 बजे तक मौके पर पहुंच पाएगी। जिसके बाद शवों का पंचनामा भरने एवं चौथे बच्चे की तलाश की जायेगी।

इधर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने घटना में डूबे बच्चों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी विनित कुमार को क्षेत्र में हुई घटना में मृतकों का पीएम मौके पर ही करवाने का अनुरोध किया गया है। ताकि दुखद परिवार एवं ग्रामीणों को लगभग एक दिन का समय लगाकर जिला मुख्यालय न आने पड़े। वही वर्तमान विधायक सुरेश गढ़िया ने जिलाधिकारी विनित कुमार को घटना स्थल की मॉनिटरिंग करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति दुख व्यक्त करते हुए चौथे बच्चे की शीघ्र अति शीघ्र तलाश करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page