उत्तराखंड : पाक पिरान कलियर दरगाह पर दिए बयान से वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का यू टर्न .. चादर पोशी के बाद शादाब शम्स ने अब कही यह बात..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : पिरान कलियर दरगाह पर विवादित टिप्पणी करने वाले उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स अपने बयान से पलट गए हैं. हाल ही में उन्होंने पिरान कलियर पर विवादित बयान देते हुए इसे अय्याशी और नशे का अड्डा बताया था जिसके बाद काफी बवाल मच गया था. शादाब शम्स आज पिरान कलियर पहुंचे जहां उन्होंने साबिर पाक की दरगाह पर चादर पोशी की. इस दौरान उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि पिरान कलियर विधानसभा और गांव की बात कर रहे थे. 

अपने बयान से पलटे शादाब शम्स
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स आज पिरान कलियर पहुंचे जहां उन्होंने साबिर पाक की दरगाह पर चादर पोशी की. इस दौरान उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोग ना समझ की वजह से इस बात का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने पिरान कलियर विधानसभा और गांव की बात की है. मैंने आस्था की बात नही की हैं. मैंने दरगाह के बारे में कोई बात नहीं की. इसलिए मेरी जो मंशा हैं उसके बारे में आपको बता दिया हैं. उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को साथ लेकर राजनीति से ऊपर उठकर गंदगी को साफ करने की जरूरत हैं. जो लोग गुमराह होकर विरोध कर रहे है वो भी हमारे साथ मिलकर गंदगी को साफ़ करें.

सतपाल महाराज भी कह चुके हैं ये बात

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हालांकि शम्स ने अपने बयान पर सफाई दी है, लेकिन उत्तराखंड के धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज का साफ कहना है कि जिस तरह की बात शादाब शम्स ने पिरान कलियर को लेकर कहीं हैं, उस तरह की कभी भी शिकायत उनके पास नहीं आई. उन्होंने कहा कि धर्मस्व मंत्री होने के नाते यदि इस तरह की कोई गड़बड़ी होती तो उनके पास शिकायत जरूर आती. सतपाल महाराज का  कहना है कि यह शादाब शम्स का व्यक्तिगत बयान हो सकता है, लेकिन किसी भी धार्मिक स्थल के बारे में इस तरह की बयानबाजी करने से पहले तमाम बातों को सोच लेना चाहिए. 

सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार पिरान कलियर का डेवलपमेंट कर रही है. कई विकास योजनाएं पर काम किया जा रहा है, लेकिन किसी भी नेता को किसी धार्मिक स्थल के बारे में इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए. 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page