उत्तरप्रदेश : हिन्दू बहुल गांव ने इतिहास रच कर पेश की मिसाल.. एकलौते मुस्लिम कों चुना प्रधान.. जाने कहा का है मामला..

ख़बर शेयर करें

फैज़ाबाद उत्तर प्रदेश… भले ही नेता लोगों के दिलों में नफरत फैलाने का काम करते हों.. टीवी पर हिन्दू मुस्लिम कों लेकर शोर होता हों या राजनैतिक पार्टी हिन्दू मुस्लिम करती हों लेकिन ज़मीनी स्तर पर हिन्दू और मुस्लिम हमेशा से भाई भाई बनकर रहे हैं. एक दूसरे के काम आते हैं और कोरोना काल में दोनों के बीच की दूरिया भी कम हों रही हैं..

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं किसी के सिर जीत का सेहरा सजा तों किसी कों हार का मुँह देखना पड़ा. लेकिन अब जों खबर हम आपकों बताने जा रहें हैं वो खबर हर खबर से बड़ी है हर जीत से बड़ी जीत है.दरअसल उत्तर प्रदेश की अन्य जगहों की तरह फैज़ाबाद में भी पंचायत चुनाव हुए.

इसी तरह फैज़ाबाद के रजनपुर में भी नये प्रधान कों चुनने के लिए मतदान हुआ. लेकिन इस बार वहां की जनता ने ऐसा कुछ किया जिसके बाद पूरे देश में रजनपुर की जनता की तारीफ कर रहा है. इस बार रजनपुर की जनता ने एक मुस्लिम व्यक्ति कों अपना नया प्रधान चुना है.हम आपकों यह इसलिए बता रहें हैं क्योंकि रजनपुर गांव हिन्दू बहुल गांव है. बताया जा रहा रजनपुर में सिर्फ एक ही मुस्लिम परिवार रहता है.

अकेले मुस्लिम होने के बावजूद हाफ़िज़ अज़ीमऊदीन ने चुनाव लड़ा और गांव की जनता ने उन्हें खुल कर समर्थन किया और भारी वोट के अंतर से हाफ़िज़ अज़ीम उद्दीन कों जीताया. उन का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थीं क्योंकि उनकी टक्कर में कई हिन्दू लोग मैदान में थे. लेकिन रजनपुर की जनता ने गांव का इतिहास बदल दिया और नया इतिहास लिखा.

हाफ़िज़ अज़ीम उद्दीन की जीत की चर्चा केवल फैज़ाबाद या उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में हों रही है जहाँ आज के वक़्त में नेता दोनों धर्मों में फुट डालने की कोशिश कर रहें हैं तों वही राजनपुर की जनता ने वो काम कर दिखाया जिसकी तारीख हर वर्ग के लोग कर रहें हैं. हिन्दू बहुल गांव राजनपुर ने एक मिसाल पैदा कर दी..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page