बिजली संकट की घड़ी में UPCL ने की जनता से सहयोग की अपील..

ख़बर शेयर करें

देश मे कई राज्यों के अलावा उत्तराखंड राज्य मे कुछ दिनों से बिजली की कटौती चल रही है,बिजली संकट के साथ और खपत की भी अधिकता को ध्यान में रखते हुए सरकार भी बिजली कटौती को कम करने मे लगी है।

उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि० प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम जनता से अपील की है

जैसा कि आप सभी विदित ही हैं कि अंर्तराष्ट्रीय संकट के कारण गैस एवं कोयले के दामों में अप्रत्यासित वृद्धि एवं अत्यधिक तापमान इत्यादि के विद्युत की मॉग एवं उपलब्धता में भारी अंतर आ रहा है।

कल दिनांक 01.05.2022 को विद्युत की कुल अनुमानित मॉग 45.47 एम०यू० के विरूद्ध राज्य एवं केन्द्रीय पूल से कुल विद्युत की उपलब्धता 32.13 एम०यू० है। इस प्रकार विद्युत की उपलब्धता में कुल कमी 13.34 मि०यू० है।

सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से Energy Exchange के माध्यम से 13.66 मि0यू0 विद्युत क्रय कर प्राविधानित की गयी है। किसी अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर विद्युत आपूर्ति सामान्य रहेगी।

संकट की इस घड़ी में उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि० सम्मानित उपभोक्ताओं एवं प्रदेश की जनता से अपील की जाती है कि यथा सम्भव बचत के साथ विद्युत का प्रयोग करें तथा राष्ट्रहित एवं प्रदेश हित में अपना सहयोग प्रदान करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *