केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा स्थगित..

ख़बर शेयर करें

देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्तावित उत्तराखंड दौरा अचानक स्थगित कर दिया गया है। अब वह 26 अप्रैल को देहरादून नहीं आएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने बताया कि विशेष परिस्थितियों के चलते गृह मंत्री का यह दौरा फिलहाल टाल दिया गया है।

महेंद्र भट्ट ने यह जानकारी मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान दी। दरअसल, उसी दिन अमित शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता स्वयं भट्ट कर रहे थे। इस बैठक में राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

बैठक के दौरान ही दिल्ली से फोन आया, जिसमें अमित शाह का दौरा स्थगित किए जाने की सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा स्थिति में बदलाव आया है, जिसके चलते केंद्रीय गृह मंत्री को अन्य आवश्यकताओं के चलते अपना उत्तराखंड दौरा रद्द करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, पहलगांव हमले के बाद गृह मंत्रालय ने देशभर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा तेज कर दी है और अमित शाह को इस दिशा में कई अहम बैठकों में भाग लेना है। इसी वजह से उन्हें उत्तराखंड का दौरा फिलहाल स्थगित करना पड़ा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page