रामनगर में योग दिवस पर उज्ज्वला योग समिति के योग शिविर में साधकों की उमड़ी भीड़

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें
रामनगर : एमपी इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित योग चेतना शिविर में भारी संख्या में  स्कूली बच्चों और आम लोगों ने भाग लिया।  योगाचार्य डॉ नितिन ढोमने के निर्देशन में विभिन्न योगासनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का खास आकर्षण विनीत रिखड़ी और उनकी सुपुत्री गायत्री का बांसुरी वादन रहा।

       संरक्षक गणेश रावत के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता तरुण बंसल  ने कहा कि भारतवर्ष में सदियों से योग व आयुर्वेद के माध्यम से शारीरिक,आत्मिक व बौद्धिक चेतना को जागृत,पुष्ट और गतिशील रखने का प्रयास होता रहा है। इसी के बल पर हमारा देश अपनी सर्व कल्याणमयी बौद्धिक सम्पदा से विश्व का मार्गदर्शन करता रहा।अपने पूर्व गौरव को पुनः प्राप्त करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा योग के सार्वभौमिकरण का अभियान प्रारम्भ किया गया जो कि लोकप्रिय और सर्वव्यापी बन गया है। विशिष्ट अतिथि अशोक गोयल ने भारत को विश्व गुरु बनाने में योग, ध्यान और आयुर्वेद को काफी अहम बताया।

  इस दौरान हास्य योग का अभ्यास भी किया गया।कार्यक्रम में विनीत शर्मा, अशोक गोयल,मितेश्वर आनंद, मनीष गोयल ,मीनाक्षी रावत, एमएस नेगी, पूनम गुप्ता, पतंजलि योग के शंकर रावत, गजेंद्र सिंह, प्रमिला बिष्ट, ऋतु चौधरी, महेंद्र रावत, मानसी अग्रवाल, हरमीत कौर, तृप्ति शर्मा,चंद्रशेखर मिसरा, पंकज जैन, तिलक रावत, करणवीर सिंह, सहित भारी तादाद में गणमान्य नागरिक और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page