सम्मान, जागरूकता और सहभागिता के साथ मनाया गया यूसीसी दिवस

हल्द्वानी –
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद नैनीताल के सभी विकास खंडों सहित विभिन्न स्थानों पर यूसीसी दिवस उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी में किया गया।
मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर गजराज बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री शंकर कोरंगा, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, रेनु अधिकारी एवं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर यूसीसी के अंतर्गत शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों तथा यूसीसी से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर गजराज बिष्ट ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने से विवाह, तलाक, लिव-इन रिलेशन, गोद लेने, भरण-पोषण, संपत्ति और उत्तराधिकार जैसे विषयों में सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में यूसीसी पंजीकरण के लिए सहायता हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है और पात्र नागरिकों से अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने की अपील की।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने यूसीसी के एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कानून राज्य में समान न्याय की मजबूत व्यवस्था स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि यूसीसी के तहत पंजीकरण कराने से भविष्य में हक, दावा, हिस्सेदारी और अधिकार से जुड़े मामलों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने जानकारी दी कि नैनीताल जिले की 292 ग्राम सभाओं में शत-प्रतिशत यूसीसी पंजीकरण पूर्ण हो चुका है, जबकि नगर निगम और पालिका क्षेत्रों में पंजीकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लागू किया गया यूसीसी एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कानून है, जिसकी मिसाल अब अन्य राज्य भी अपनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं और सुझावों के आधार पर गठित समिति की संस्तुतियों से यह कानून लागू किया गया है और लाखों लोग इसके अंतर्गत पंजीकरण करा चुके हैं।
दर्जा राज्यमंत्री शंकर कोरंगा ने कहा कि यूसीसी के माध्यम से विवाह और तलाक के नियम सभी धर्मों के लिए समान किए गए हैं, साथ ही संपत्ति में बेटों और बेटियों के बीच समान अधिकार को और मजबूत किया गया है।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमल किशोर पंत, प्रोफेसर अल्का शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने यूसीसी को महिलाओं के अधिकारों, सामाजिक समरसता और न्याय व्यवस्था को सशक्त करने वाला कानून बताया।
कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित चित्रकला, निबंध, स्लोगन और रील प्रतियोगिता के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और महिला समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए।
कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री रेनु अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अरविंद कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य आभा शर्मा, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




क्या हुआ था हादसे से पहले..अजित पवार के प्लेन क्रैश का फुटेज सामने आया..
सम्मान, जागरूकता और सहभागिता के साथ मनाया गया यूसीसी दिवस
धामी कैबिनेट की बड़े फैसलों पर मुहर_ट्रांसफर में राहत, नई नियमावली को मंजूरी
उत्तराखंड : जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई को गोली मारी, प्रशासनिक टीम के सामने फायरिंग..
उत्तराखंड में 2 फरवरी तक बिगड़ा रहेगा मौसम,सतर्क रहने की सलाह..