पुलिस हिरासत में दो भाइयों ने उठाया खौफनाक कदम,चूक भारी पड़ सकती थी..

ख़बर शेयर करें

देहरादून – विकासनगर : चोरी के आरोप में पुलिस हिरासत में लिए गए दो भाइयों ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। कोतवाली क्षेत्र की बाजार चौकी में चोरी के आरोपी दोनों भाइयों ने ब्लेड से अपने शरीर को नुकसान पहुंचाया। एक ने अपना गला काटा तो दूसरे ने कलाई। घटना के बाद दोनों को लहूलुहान अवस्था में उप जिला अस्पताल विकासनगर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

बहन की शिकायत पर हुई थी गिरफ्तारी
शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी रेणू ने पुलिस से शिकायत की कि उनके भाई रितिक और सन्नी ने घर से सोने के कुंडल और 40 हजार रुपये की नकदी चुरा ली है। रेणू ने बताया कि दोनों भाई नशे के आदी हैं और पहले भी घर में चोरी कर चुके हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चौकी ले आई।

हिरासत में उठाया खतरनाक कदम
सुबह करीब 11:30 बजे पुलिस हिरासत में रितिक ने अचानक ब्लेड निकालकर अपना गला काट लिया। वहीं, उसके भाई सन्नी ने भी ब्लेड से अपनी कलाई काट ली। इस घटना से पुलिसकर्मी स्तब्ध रह गए। हालांकि, पुलिस ने दोनों को काबू करके उन्हें तुरंत उप जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश बहुगुणा ने बताया कि दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस की चूक पर सवाल
घटना ने पुलिस की लापरवाही को उजागर किया है। गिरफ्तारी के समय आरोपियों की तलाशी ली जाती है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया। दोनों आरोपी पहले भी ब्लेड से स्वयं को नुकसान पहुंचा चुके हैं और नशे के आदी हैं। ऐसे में पुलिस को अधिक सतर्क रहना चाहिए था। अगर दोनों के गले की श्वास नली या नस कट जाती तो यह चूक पुलिस के लिए भारी पड़ सकती थी।

पुलिस ने कहा- जांच जारी
कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और उनके शरीर पर ब्लेड के कई पुराने कट के निशान मिले हैं। दोनों के खिलाफ चोरी संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ विकासनगर बीएल शाह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page