24 लाख की चरस बरामद,अंतरराष्ट्रीय तस्कर समेत दो गिरफ्तार


STF उत्तराखंड की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (कुमाऊं यूनिट) ने थाना टनकपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए टनकपुर (जनपद चंपावत) में 4.30 किलो अवैध चरस के साथ दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग ₹24 लाख बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर है जो नेपाल से चरस ला रहा था। पूछताछ में पता चला कि ये लोग नेपाल से चरस लाकर उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में ऊंचे दामों में बेचते थे।
गिरफ्तार तस्कर – जय बहादुर धामी निवासी झापा, नेपाल (उम्र 29 वर्ष)
कबीर गर्ब्याल निवासी धारचूला, पिथौरागढ़ (उम्र 52 वर्ष)
बरामदगी – 4 किलो 30 ग्राम अवैध चरस
यह कार्रवाई STF चीफ नवनीत भुल्लर के निर्देशानुसार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत की गई। टीम को कई अन्य ड्रग तस्करों की जानकारी भी मिली है, जिन पर आगे कार्रवाई जारी है।
जनता से अपील
STF ने नशा तस्करी से दूर रहने की अपील की है और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत STF या नजदीकी थाने को देने का आग्रह किया है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com