हल्द्वानी में अगले दो दिन बदला रहेगा ट्रैफिक,डायवर्जन प्लान लागू..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: 14 और 15 दिसंबर को शहर में शनिवार और रविवार वीकेंड के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। शहरवासियों और पर्यटकों से इस यातायात प्लान का पालन करने की अपील की है ताकि यात्रा निर्बाध और सुरक्षित बनी रहे।

मुख्य डायवर्जन मार्ग:

बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा जाने वाले वाहन: इन वाहनों को तीनपानी तिराहा से डायवर्ट करके गोला बाईपास और नारीमन तिराहा होते हुए गंतव्य तक भेजा जाएगा।

रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन: शीतल होटल तिराहा/ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास और गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से गंतव्य तक जाएंगे।

कालाढुंगी रोड से यात्रा करने वाले वाहन: ऊँचापुल से डायवर्ट होकर हाईडिल तिराहा और नारीमन तिराहा होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे।

रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन: मुखानी चौक और जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर सुशीला तिवारी अस्पताल से रामपुर रोड पर जाएंगे।

पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन: इन वाहनों को नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स/हाईडिल तिराहा से डायवर्ट कर पनचक्की तक भेजा जाएगा।

इन वाहनों पर प्रतिबंध : वीकेंड पर यातायात में भारी दबाव को देखते हुए, भारी वाहनों का आवागमन 12:00 बजे से 21:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, आवश्यक सेवा वाले वाहनों का आवागमन 16:00 बजे से 21:00 बजे तक वर्जित रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page