छू लिया आसमान : इनस्पिरेशन स्कूल ने नासा स्पेस ऐप्स चैलेंज में रचा इतिहास

ख़बर शेयर करें

भीमताल : हल्द्वानी स्थित इनस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने NASA Space Apps Challenge 2025 में भाग लेकर अभूतपूर्व सफलता हासिल की। **ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में एस्ट्रोवर्स द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय हैकाथॉन में विद्यार्थियों ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

मुख्य उपलब्धियाँ

कार्तव्य जोशी ने टेलीस्कोप एमिंग प्रतियोगिता में 37 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हसन सुहैल, ध्रुव तिवारी और अभिज्ञान की टीम ने पैराशूट रॉकेट्री एवं सैटेलाइट डिप्लॉयमेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

ध्रुव रावत ने हाइड्रो रॉकेट्री प्रतियोगिता में 107.6 मीटर की उड़ान भरते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंश टोलिया और उनकी टीम ने रोबो कबड्डी में रचनात्मक खेल शैली के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

इस उपलब्धि के पीछे Ms. Smita Pant और Mrs. Smita Sah का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा, जिन्होंने छात्रों को निरंतर प्रोत्साहित किया।

विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके विज्ञान और नवाचार के प्रति समर्पण की सराहना की।

एस्ट्रोवर्स ने भी इस सफलता को नई पीढ़ी की वैज्ञानिक सोच और नवाचार के प्रति लगन का प्रतीक बताया।

इनस्पिरेशन स्कूल की यह ऐतिहासिक जीत इस बात का प्रमाण है कि जब सपने वैज्ञानिक सोच से जुड़ते हैं, तो अंतरिक्ष भी कोई सीमा नहीं रह जाता।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *