कल फैसला – किसके सिर बंधेगा पंचायत का ताज,हल्द्वानी में यहां ज़ीरो जोन..


जनता का फैसला, अब चंद घंटों में होगा साफ!
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का रोमांच अब अंतिम पड़ाव पर है। दो चरणों में हुए मतदान के बाद अब 31 जुलाई यानि कल मतगणना की तारीख है। राज्य भर में 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद है, जिसे अब गिनती के लिए चंद घंटों में खोला जाएगा। निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
दो चरण, गांव की सरकार के चुनाव में जबरदस्त वोटिंग
पहले चरणमें 68% मतदान हुआ, जबकि
दूसरे चरण में रिकॉर्ड 70% मतदान, जिसमें महिलाओं ने पुरुषों से अधिक भागीदारी दिखाते हुए 74.50% मतदान किया।
कुल 21,57,199 मतदाताओं ने अपनी भागीदारी निभाई।
भारी बारिश के बावजूद पर्वतीय क्षेत्रों में भी बंपर वोटिंग, जिससे यह चुनाव बेहद टक्कर का हो गया है।
31 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।
मतगणना सभी जिलों के विकासखंडों में एक साथ होगी।
चुनाव परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे, जिससे मतदाताओं और प्रत्याशियों को तुरंत जानकारी मिल सके।
हल्द्वानी में ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एचएन इंटर कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके चलते पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया है, जो 31 जुलाई सुबह 7 बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगा।
डायवर्जन प्लान की मुख्य बातें:
भारी वाहन प्रतिबंधित:टीपी नगर तिराहा से एफटीआई तिराहा, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा, मुखानी/जेल रोड से आईटीआई तिराहा तक।
शहर से रामपुर रोड की ओर भारी वाहनों का आवागमन बंद।
कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन कैंसर अस्पताल तिराहा होकर जाएंगे।
जीरो जोन: सरगम टैम्पो स्टैंड से ITI तिराहा तक वाहनों पर पूर्ण रोक।
चुनाव ड्यूटी अधिकारियों, मीडिया के लिए H.N. इंटर कॉलेज मैदान में पार्किंग।
प्रत्याशियों और समर्थकों के लिए मेडिकल कॉलेज गेट से FTI तिराहा के बीच रोड की बाईं ओर पार्किंग।
नतीजे जानने के लिए रहें ऑनलाइन
राज्य निर्वाचन आयोग इस बार चुनाव परिणामों को वेबसाइट के माध्यम से भी जारी करेगा, जिससे लोग रीयल टाइम में रिजल्ट देख सकेंगे।
कौन बनेगा गांव का मुखिया, किसके सिर बंधेगा पंचायत का ताज
कुछ घंटे बाकी अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हैं और जनता को अपने फैसले का इंतजार। बने रहिए अपडेट्स के लिए।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com