अधिकारी कर रहें हैं मनमर्ज़ी इसलिए ग्रामीणों ने शुरू किया बेमियादी धरना..

ख़बर शेयर करें

टिहरी गढ़वाल 06.November 2020 GKM NEWS थौलधार ब्लाॅक के डोबरा-भल्डियाना मोटर पर स्वीकृत सुरक्षारत्मक कार्य को अन्यत्र कराने के विरोध में ग्रामीणों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने विश्व बैंक आपदा खंड पर आरोप लगाया कि उस स्थान पर सुरक्षा कार्य नहीं कर रहा है जहां पर भू-धंसाव हुआ था। डीएम के निरीक्षण के बाद भी अधिकारी मनमर्जी कर अपनी मर्जी से ऐसे स्थान पर कार्य कर रहे हैं, जिसमें सुरक्षा की जरूरत ही नहीं है। एसडीएम इस मामले पर धरना स्थल पर वार्ता को पहुंचे लेकिन ग्रामीणों उन्हें वापस लौटा दिया।

वीरवार को तल्ला उप्पू और सौड़ उप्पू ग्रामीणों ने स्वीकृत स्थान के बजाए अन्य कार्य कराए जाने पर नाराजगी जताते हुए कार्य स्थल पर धरना शुरू कर दिया। कहा अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं। वर्ष 2013 की आपदा में डोबरा-भल्डियाना मोटर मार्ग के किमी तीन से करीब चार सौ मीटर ऊपर भू-धंसाव हो गया था। जिससे उप्पू-किल्याखाल मोटर मार्ग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। जनप्रतिनिधियों की मांग पर सुरक्षात्मक कार्यो के लिए 4.78 रुपए स्वीकृत किए हैं।

कार्यदायी संस्था उप्पू-किल्याखाल मार्ग के बजाए डोबरा-भल्डियाना मार्ग पर सुरक्षा कार्य का रहा है। एसडीएम टिहरी पीआर चौहान ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे। उन्होंने विश्व बैंक के ईई से फोन पर वार्ता कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। बावजूद ग्रामीणों ने धरना जारी रखने की चेतावनी है।

बाइट प्रमोद नेगी पंचायत सदस्य

बाइट। ग्राम प्रधान

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page