Tiger Ki Maut

ख़बर शेयर करें

काँर्बेट नेशनल पार्क में फिर एक टाइगर का शव बरामद हुआ है। इस बार मामला बिजरानी रेंज के फूलताल ब्लाँक का है। जहां एक पानी के तालाब के पास बाघ का शव काँर्बेट कर्मियों ने गश्त के दौरान देखा। जिसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। यह एक नर टाइगर है, जिसकी उम्र करीब दस साल रही होगी। शव को देखकर लग रहा है कि यह करीब एक-दो दिन पुराना होगा। कार्बेट के अधिकारियों की् यदि माने तो प्रथमदृष्या यह मौत वर्चस्व की लडाई में आपसी संघर्ष के चलते लग रही है। मौत के कारणों को जानने के लिए वेटनरी डाँक्टरों के पैनल से टाइगर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page