टी आई ने काटा चालान,तो लड़की ने पकड़ा गिरेबान, जड़े थप्पड़.. देखें वायरल वीडियो..
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक इंस्पेक्टर के साथ दो महिलाओं ने बदसलूकी की। गलत दिशा से आर रही और बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर जब युवतियों का चालान किया गया तो उन्होंने बहस शुरू कर दी।
राजधानी के देवली मोड इलाके में चालान करने यातायात पुलिस के एक इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के साथ बुधवार सुबह दो महिलाओं द्वारा कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। टीआई के साथ मारपीट की गई। उन्हें थप्पड़ मारे गए। पुलिसकर्मी के साथ हुई इस बदसलूकी का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहरहाल तिगड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है।
उधर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि घायल इंस्पेक्टर का बयान ले लिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर के सिर में चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए पास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक राजेंद्र सिंह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के चितरंजनक पार्क के बतौर टीआई तैनात हैं। वह सुबह करीब दस बजे अपने सहकर्मियों के साथ देवली रोड पर ट्रैफिक को खुलवाने गए थे। इस दौरान ट्रैफिक हवलदार ने गलत दिशा से आ रही एक स्कूटी को रोका।
दरअसल स्कूटी सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था और उस पर दो युवतियां बैठी थीं। हवलदार ने उनका चालान काटा तो स्कूटी चालक व युवतियों ने हवलदार से बहस करनी शुरू कर दी। इसपर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने हस्तक्षेप किया तो उनसे भी उलझ गए। इस बीच युवती ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने तीन अन्य आरोपियों को मौके पर बुला लिया और एक ट्रैफिक कर्मी की वर्दी फाड़ दी और वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। इंस्पेक्टर को काफी चोटें आई है। इस घटना के बाद देवली मोड पर लंबा जाम लग गया।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उधर घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया है। वीडियो में तीन लोग इंस्पेक्टर की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोपियों ने इंस्पेक्टर का गिरेबान पकड़ा हुआ है। जबकि दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर को बचाते हुए नजर आ रहे हैं। जबिक एक अन्य वीडियो में महिला ने आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर ने उसे थप्पड़ मारा। हालांकि पुलिस ने आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि चालान काटे जाने पर बवाल हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]