उत्तराखंड के इस विधायक को जान से मारने की मिली धमकी,इंवेस्टिगेशन शुरू

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : अक्सर ही सुर्खियों से घिरे में रहने वाले उत्तराखंड के स्टिंग फेम खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।विधायक ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है जिसमे उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने की बात कही विधायक ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले कुछ समय से उन्हें व उनके परिजनों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसका आरोप उन्होंने लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति पर लगाया है। साथ ही उमेश कुमार का कहना है कि इससे पूर्व भी उन्हें कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।

उन्होंने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आपको बताते चलें पूर्व सीएम हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन कर उस दौर में उत्तराखंड की सियासत में बवंडर मचाने वाले खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा बीते विधानसभा इलेक्शन के समय से ही काफी चर्चाओं में रहे हैं. चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से उन्होंने प्रचार- प्रसार किया. जिसको लेकर भी वो काफी चर्चाओं में बने रहे. इस दौरान उन पर काफी लोगों ने छींटाकशी की थी. उमेश कुमार का पूर्व के एक विधायक के साथ भी पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर उनका वार पलटवार सुर्खियां बटोर रहा है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page