उत्तराखण्ड के नैनीताल में हुई ‘ऑन दा स्पॉट’ पेंटिंग प्रतियोगिता में उमड़े हजारों बच्चों का उत्साह देखने लायक है। पेंटिंग में 1400 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया, जिनकी मेहनत का परिणाम 21अक्टूबर को प्रदर्शित होगा।
मल्लीताल के फ्लैट्स मैदान में शारदा संघ क्लब की तरफ से आयोजित 54वीं पेंटिंग प्रतियोगिता आज सवेरे नौ बजे से शुरू हुई। प्रतियोगिता में नैनीताल भीमताल, भवाली, बगड़, ज्यूलिकोट आदि से प्ले क्लास से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों को अलग अलग ग्रुप में पेंटिंग के लिए सब्जेक्ट दिया गया था।
प्रतियोगिता में दो घंटे के भीतर प्रतिभागी ने अपनी पेंटिंग बनाकर जमा करनी थी। इसके साथ ही कुछ स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि ॐ प्रकाश साह, विधायक सरिता आर्या और कई विशिष्टजन इस मौके पर मौजूद रहे। प्रतिभागियों की पेंटिंग को आज ज्यूरी की एक कमिटी जज कर सोमवार शाम को आम लोगों के डिस्प्ले के लिए खोल देगी। इसका पुरुष्कृत वितरण 24 अक्टूबर को होना तय हुआ है।
प्रतियोगिता में नैनीताल जी.जी.आई.सी., मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, सैंट जोसफ कॉलेज, जी.आई.सी.बगड़, आल सेंटस कॉलेज, सैंट जोंस, बाल संसार सैनिक स्कूल ज्यूलिकोट, राजकीय इंटर कॉलेज बगड़, मदर्स हार्ट, बिशप शॉ स्कूल, लांग व्यू पब्लिक स्कूल, सनवाल स्कूल, रामा मोंटेसरी स्कूल आदि के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
बताया गया कि ये प्रतियोगिता वर्ष 1958 में शुरू हुई जब इसमें शहर के केवल 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। समय के साथ इसकी प्रतिष्ठा बड़ी और इस वर्ष नैनीताल व आसपास से 1,400 बच्चे प्रतिभाग कर रहे है। पिछले 54 वर्षों से लगातार चली आ रही ये प्रतियोगिता केवल एक वर्ष कोविड महामारी के दौरान ही बन्द रही।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]