उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई है. कई शहरों और कस्बों में सड़कों के साथ ही आवासीय क्षेत्र घुटनों तक पानी में डूब गए हैं. रिकॉर्ड बारिश के चलते निकाय व्यवस्था पंगु नजर आ रही है. अचानक आई बाढ़ से पर्वतीय इलाकों में सड़कें बह गईं. इस बीच, अधिकारियों ने पर्यटकों से मौसम में सुधार के बाद यात्रा की योजना बनाने को कहा है. वहीं उत्तराखंड में प्रसाशन के ओर से भी अलर्ट जारी कर यात्रियों से अपील की है।
ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी कि भूस्खलन के दौरान पत्थर की चपेट में आने से हुई मौत पर डीजीपी ने व्यक्त किया दुख
स्कूल भी किए गए बंद
इसके अलावा प्रदेश में हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन की ओर से पिथौरागढ़,उत्तरकाशी और देहरादून में एक दिन(10 जुलाई) , ऊधमसिंह नगर में दो दिन(10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा में तीन दिन(10 से 12 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा बारिश की अलर्ट के बाद प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है।
सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिनों से प्रदेश में जारी अत्यधिक बारिश के मद्देनजर लोगों से पूर्ण सतर्कता बनाए रखने व अनावश्यक आवागमन से बचने को कहा है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए प्रशासन को किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए ‘रेड अलर्ट’ पर रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, धामी ने प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं से भी असुविधा से बचने के लिए मौसम की अद्यतन जानकारी लेने के बाद ही अपने कार्यक्रम बनाने का अनुरोध किया है.
लगातार बारिश के कारण गंगा सहित प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. देहरादून सहित कई जिलों के जिलाधिकारियों ने भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सोमवार को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में छुट्टी घोषित कर दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को उच्च स्तरीय सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए लोगों से अनावश्यक आवागमन से बचने को कहा है.
विभाग द्वारा आपदा की स्थिति होने पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 और 8218887005 पर दी जा सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]