उत्तराखंड के 13 जिलों में यह है वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा, जानिए आपकी विधानसभा का हाल..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 : राज्य में लोकतंत्र के महापर्व यानी मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 10 मार्च को घोषित होगा।


मतदान देने को लेकर कहीं उत्साह दिखाई दिया तो कहीं उम्मीद से कम मतदान प्रतिशत रहा। नैनीताल जिले की बात करें तो यहां छह विधानसभा सीटों में से केवल लालकुआं सीट पर ही 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है।

उत्तराखंड की टॉप सीटें जहां सबसे मतदान प्रतिशत रहा, उनमें सबसे आगे 81.25 प्रतिशत के साथ हरिद्वार की ग्रामीण सीट रही। दूसरे नंबर पर 79.01 प्रतिशत के साथ लक्सर सीट रही। इसी के साथ हरिद्वार जिले की कुल 11 सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई।

देहरादून जिले की दस सीटों में दो सीटों पर 70 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ। वहीं, ऊधमसिंह नगर की नौ सीटों में से छह सीटों पर 70 फीसद से ज्यादा वोट पड़े।

इन सीटों पर रहा अधिक मतदान प्रतिशत-

हरिद्वार

हरिद्वार ग्रामीण-81.25

लक्सर-79.01

ज्वालापुर-78.90

झबरेड़ा-78.12

भगवानपुर-78.01

पिरान कलियर-77.07

खानपुर-76.40
मंगलौर-74.70

————–

देहरादून

विकासनगर-75.18

सहसपुर-72.53

——————

ऊधमसिंह नगर

सितारगंज-78.22

खटीमा-76.48

गदरपुर-74.50

नानकमत्ता-73.67

जसपुर-72.85

किच्छा-70.90

नैनीताल

लालकुआं-70.83

देखिए उत्तराखंड के 13 जिलों में क्या रहा वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा और कितने प्रतिशत मतदान हुआ 13 जिलों की विधानसभाओं में..

आपको बताते चलें जहां 2017 में 65.60% मतदान हुआ था तो वहीं 2022 के विधानसभा चुनावों में ये घट कर 64.29% प्रतिशत का वोटिंग आंकड़ा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page