उत्तराखंड : बरसाती नाले के उफान में बहा पिकअप_ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान.. Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – अल्मोड़ा : पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कई नदी और बरसाती नालों में पानी उफान पर चल रहा है। वहीं आज दोपहर अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाले पन्याली नाला भी उफान पर आ गया।

जहां एक पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने नाले में अपना पिकअप डाल दिया कि अचानक नाले में पानी के उफान ने रौद्र रूप धारण कर लिया और तेज़ वेग में आया पानी का सैलाब पिकअप सहित ड्राइवर को बहा ले गया, गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर ने कूद कर और नाले में तैरकर बमुश्किल अपनी जान बचाई।

बता दें कि उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नैनीताल जिले में भी बारिश की वजह से कई सड़कों के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही है,वहीं बारिश की वजह से आज दोपहर अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाले मोहान गांव के पास पन्याली नाला भी उफान पर आ गया, इस तेज गति से चलने वाले उफनते नाले में एक पिकअप बह गया।

जानकारी देते हुए गांव के ही निवासी सोबन सिंह रावत ने बताया कि आज दोपहर यह नाला उफान पर आया था,उन्होंने बताया कि मोहान का ही रहने वाला एक युवक दिनेश मोहान से सामान छोड़ने अल्मोड़ा के सल्ट में पड़ने वाले भगराकोट अपनी पिकअप संख्या Uk04CA6071 से
गया था।

जब वह समान छोड़कर वापस भगराकोट से अपने घर मोहान आ रहा था तो यह नाले के एकाएक उफान पर आने पर नाले का तेज बहाव दिनेश को गाड़ी सहित अपने साथ बहा ले गया,जिसमे युवक ने पिकअप वाहन से कूदकर और नाले में तैरकर अपनी जान बचाई।

सोबन ने बताया कि हादसे के वक़्त पिकअप वाहन में दिनेश के अलावा कोई मौजूद नही था,उन्होंने कहां कि युवक को किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page