बिजली के बिलों में बड़ी राहत, इन उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

यूपीसीएल ने दिसंबर महीने में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। एफपीपीसीए (फ्यूल एंड पावर परचेज कोस्ट एडजस्टमेंट) के तहत, यूपीसीएल ने बिजली की औसत दरों में 85 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट देने का ऐलान किया है। यह छूट बिजली खरीद में हुई बचत के कारण दी जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को कुल 103.52 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी।

यूपीसीएल के एमडी, अनिल कुमार के अनुसार, नियामक आयोग ने बिजली की औसत खरीद लागत 5.03 रुपये प्रति यूनिट तय की थी, जबकि यूपीसीएल ने इस लागत से कम दरों पर बिजली खरीदी है। इस स्मार्ट खरीद से उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है।

पिछले महीनों की तुलना में, यूपीसीएल ने जुलाई से नवंबर तक भी क्रमशः 30 से 88 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी है, जिससे उपभोक्ताओं को वित्तीय लाभ हुआ है।

किसे कितनी छूट मिलेगी:

घरेलू उपभोक्ता – 25 से 68 पैसे
अघरेलू उपभोक्ता – 98 पैसे
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी – 92 पैसे
प्राइवेट ट्यूबवेल – 30 पैसे
कृषि गतिविधियां – 42 पैसे
एलटी इंडस्ट्री – 91 पैसे
एचटी इंडस्ट्री – 91 पैसे
मिक्स लोड – 85 पैसे
रेलवे ट्रैक्शन – 85 पैसे
ईवी चार्जिंग स्टेशन – 81 पैसे


इस पहल से उपभोक्ताओं को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही यूपीसीएल की रणनीतिक खरीदारी के कारण बिजली की कीमतों में स्थिरता बनी रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page