हल्द्वानी : गौलापार-चोरगलिया से जीते ये प्रत्याशी


हल्द्वानी – नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में चल रहे पंचायत चुनावों की मतगणना ने रफ्तार पकड़ ली है। उम्मीदवारों और समर्थकों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं, क्योंकि गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र से परिणाम आने शुरू हो गए हैं। एचएन इंटर कॉलेज में मतगणना का कार्य दो चरणों में किया जा रहा है, जहां पहले चरण में गौलापार-चोरगलिया की ग्राम पंचायत सीटों के नतीजे सामने आने लगे हैं।
नया गांव कटान: ग्राम प्रधान पद पर गजेंद्र प्रसाद ने लगभग 90 वोटों से बढ़त बनाई है।
खनवाल कटान प्रधान पद पर पूनम जांगी ने लगभग 180 वोटों की बढ़त के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है।
किशनपुर रैकवाल यहां से उमा रैकवाल ने जीत दर्ज की है।
जगतपुर ग्राम प्रधान पद पर यशवंत सिंह कार्की विजयी हुए हैं।
आमखेड़ा चोरगलिया: ग्राम प्रधान पद पर गीता बुघानी ने जीत हासिल की है।
लाखमण्डी क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव परिणाम :मनमोहन गड़कोटी 528 मतों से विजयी
क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव में गीतिका ने 758 मतों से हासिल की जीत
चोरगलियां आमखेड़ा से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव में इन्द्रजीत सिंह 600 मतों के साथ विजयी
गौलापार-चोरगलिया जिला पंचायत सदस्य सीट पर मुकाबला काफी रोमांचक बना हुआ है। यहां लीला बिष्ट ने अनीता बेलवाल पर लगभग 400 वोटों की बढ़त बना ली है। मतगणना अभी जारी है और अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
एचएन इंटर कॉलेज में मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों, उनके एजेंटों और मीडिया के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं।
जैसे-जैसे परिणाम आते जा रहे हैं, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उत्साह और बेचैनी दोनों बढ़ती जा रही हैं। दूसरे चरण की मतगणना के बाद तस्वीर और अधिक स्पष्ट हो जाएगी।
ताजा अपडेट के लिए साथ में बने रहें।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com