1 नवंबर से होने वाले हैं यह बड़े बदलाव,जानिये नए रूल्स_आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

1 नवंबर यानि अगले महीने की पहली तारीख से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। आपके लिए भी नए नियम जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि इसका असर सीधे आपकी जेब पर भी पढ़ सकता है खबर है कि अगले महीने की पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव हो सकता है। इसके अलावा TRAI, म्यूचुअल फंड और क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदलने वाले हैं और ऐसे ही पांच जरूरी बदलाव पर नजर डालते हैं।

LPG, CNG, PNG, ATF के दाम

1 नवंबर से पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं. लोग चाहते हैं कि 14 किलो वाला LPG सिलेंडर कुछ सस्ता हो जाए. 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें जुलाई में घटी, लेकिन पिछले 3 महीने से इसकी कीमत बढ़ ही रही है. 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 48.5 रुपये महंगा हुआ था।

LPG के साथ हर महीने की पहली तारीख को CNG-PNG और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी संशोधन किए जाते हैं. बीते कुछ महीनों में हवाई ईंधन के दाम में कटौती देखने को मिली है और इस बार भी कीमतें कम किए जाने की ही उम्मीद जताई जा रही है।

म्यूचुअल फंड नियम

मार्केट रेगुलेटर ने म्यूचुअल फंड में इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों को सख्त करने की तैयारी कर ली है. ये 1 नवंबर लागू हो जाएगा. नए नियम के मुताबिक अब एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के फंड में नॉमिनी लोगों और उनके करीबी रिश्तेदारों की ओर किए गए 15 लाख रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन की जानकारी अनुपालन अधिकारी को देनी होगी।

SBI क्रेडिट कार्ड नियम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सब्सिडियरी SBI Card 1 नवंबर से बड़ा बदलाव लागू करने जा रही है. नए नियम इसके क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और फाइनेंस चार्जेस से जुड़े हुए हैं. 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड SBI क्रेडिट कार्ड पर हर महीने फाइनेंस चार्ज के तौर पर 3.75 रुपये पेमेंट करना होगा. इसके अलावा बिजली, पानी, एलपीजी गैस सहित अन्य यूटिलिटी सर्विसेज में 50,000 रुपये से ज्यादा पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।

RBI ने मनी ट्रांसफर के नियमों में किया बदलाव


भारतीय रिजर्व बैंक ने डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (DMT) के लिए नए नियम जारी किए हैं, जो 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे.RBI के नए मनी ट्रांसफर नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है.RBI ने 24 जुलाई, 2024 को जारी एक सर्कुलर में कहा, “बैंकिंग आउटलेट्स की उपलब्धता में काफी वृद्धि हुई है।

फंड ट्रांसफर के लिए भुगतान प्रणालियों में विकास हुआ है, और केवाईसी आवश्यकताओं को पूरा करने में आसानी हुई है. अब यूजर्स के पास मनी ट्रांसफरके लिए कई डिजिटल विकल्प हैं. हाल ही में मौजूदा फ्रेमवर्क में सुविधाजनक विभिन्न सेवाओं की समीक्षा की गई थी।

TRAI के नए नियम

अगला बदलाव टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ा हुआ है. सरकार ने JIO, Airtel समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों को मैसेज ट्रेसिबीलिटी लागू करने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि वो स्पैम नंबर्स को ब्लॉक कर दें. ऐसे में कंपनियां अपने यूजर्स तक मैसेज पहुंचने से पहले ही उसे स्पैम लिस्ट में डालकर नंबर ब्लॉक कर देंगी।

TRAI के नए नियम होंगे लागू, स्पैम कॉल और मैसेज पर लगेगी लगाम!

1 नवंबर से टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव आने वाला है.सरकार ने Jio और Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम को रोकने के लिए मैसेज ट्रैकिंग लागू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत Jio और Airtel जैसी सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम मैसेज को ट्रैक करने और ब्लॉक करने के नियम लागू करने होंगे।

मैसेज ट्रेसिबीलिटी नियम के तहत, टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे ये नंबर यूजर्स तक मैसेज नहीं पहुंचा पाएंगे और यूजर्स को बेहतर सुरक्षा मिलेगी।

सिर्फ 60 दिन पहले ही कर पाएंगे एडवांस टिकट बुकिंग


1 नवंबर से ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) करने के नियम बदलने जा रहे हैं. अब आप ट्रेन टिकट को पहले की तरह 120 दिन पहले नहीं, बल्कि सिर्फ 60 दिन पहले ही बुक कर पाएंगे. रेलवे (Indian Railways) ने एडवांस टिकट बुकिंग (Train ticket advance booking) के नियमों में ये बदलाव यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया है।

बैंकों में 13 दिन की छुट्टी

त्योहारों और पब्लिक हॉलिडे के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के चलते बैंक कई मौकों पर बंद रहेंगे. नवंबर में कुल 13 दिन बैंकों को छुट्टियां रहेंगी. वो दिन हैं-

1 नवंबर: दिवाली

2 नवंबर: गोवर्धन पूजा

3 नवंबर: भाई दूज, रविवार

7 नवंबर: छठ

8 नवंबर: छठ

9 नवंबर: दूसरा शनिवार

10 नवंबर: रविवार

12 नवंबर : ईगास-बग्वाल

15 नवंबर: गुरु नानक जयंती

17 नवंबर: रविवार

18 नवंबर: कनकदास जयंती

23 नवंबर: सेंग कुट्सनेम, चौथा शनिवार

24 नवंबर: रविवार
इन छुट्टियों के दौरान आप बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page