ज़मीदोज़ होती सियासत दानों की ज़मीन सींचने वाली लालकुआं की नगीना..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें


हाईकोर्ट के फरमान के बाद जिस प्रकार से रेलवे पुलिस जीआरपी सिविल पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी चार जेसीबी की मदद से नगीना कॉलोनी को हटा रहे हैं उससे जल्दी ही अब नगीना कॉलोनी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और यह सिर्फ इतिहास बनकर रह जाएगा आज पहले दिन चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में रेलवे की भूमि बसे डेढ़ सौ के लगभग कच्चे-पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है।

शेष बचे मकानों को अगले दिनों में पूरी तरह से जमींदोज कर दिया जाएगा ऐसे में अब लोग यही कहते नजर आएंगे कि कभी नगीना कॉलोनी हुआ करती थी नगीना कॉलोनी पर जिस प्रकार से आज पहले दिन जेसीबी का कहर बरपा उसके बाद बड़ी संख्या में बेघर हुए लोग खुद से यही सवाल करते रहे कि अब जाएंगे तो आखिर कहां हालांकि प्रशासन किसी भी प्रकार की सहानुभूति बरतने के मूड में नहीं है और इनके रहने, भोजन की फिलहाल कोई ऐसी व्यवस्था भी नहीं की गई है ।

अक्सर इनके कंधे पर अपनी राजनीतिक बंदूक रखकर सियासी जमीन को सीचने वाले नेता भी पूरी तरह से नदारद हैं कुल मिलाकर बेघर हुए लोग एक नए संघर्ष की राह पर आगे बढ़ चुके हैं नगीना कॉलोनी के बाशिंदों ने रेलवे के फरमान को बेहद हल्के में लिया रेलवे द्वारा कई बार उनको अन्यत्र चले जाने की अपील की गई और चेतावनी भी दी गई लेकिन इन लोगों ने ना ही रेलवे की अपील का महत्व समझा और ना ही उनकी चेतावनी के खौफ को समझा बहरहाल रेलवे की हिदायत को नजरअंदाज करना इन्हें भारी पड़ा और आज अपनी आंखों के सामने अपने बनाए हुए घर को जमींदोज होते हुए देखना पड़ा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी से पूरा नगीना कॉलोनी क्षेत्र चलती फिरती छावनी में तब्दील रहा जेसीबी की गरजती आवाज लोगों का हुजूम और बेघर हो गए परिवारों की बेबसी यह सब तो नजारा आने वाले दिनों में भी देखने को मिलेगा।

हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा नगीना कालोनी लालकुआं से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी करने के बाद हरकत में आए जिला पुलिस प्रशासन उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार और एसपी सिटी सरदार हरबंस सिंह के नेतृत्व में नगीना कालोनी क्षेत्र में सैकड़ो कच्चे पक्के मकान जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त दिए गए, प्रातः 9 बजे से प्रशासन द्वारा ब्रीफिंग की कारवाई के पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रातः 10:30 बजे से शुरु की गई, नगीना कॉलोनी के लोगों एवं तमाम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शुरुआत में भारी विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने के बाद दर्जनों प्रदर्शनकारियो को गिरफ्तार कर लिया गया।


वहीं प्रशासन ने लगभग 300 से अधिक घरों को हटाने की कार्रवाई शुरू की , जिसमें हजारों लोग प्रभावित हो गये। अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत में आम आदमी पार्टी, परिवर्तन कामी छात्र संगठन, महिला ऐकता केंद्र सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद ताबड़तोड़ अभियान चलाकर जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया।

जिसमें सैकड़ो कच्चे पक्के मकान जमीरोद कर दिये गये, जैसे-जैसे अभियान दल के सदस्य अतिक्रमण हटाते जा रहे थे वैसे ही लोगों में चीख पुकार मच रही थी, बदहवास महिलाएं अपना सामान घर से निकालते हुवे बेसुध हो रही थी, कई घरों के परिजन अपना मकान स्वयं ही तोड़ने में लगे हुए थे, कई हाल आलीशान घरों को भी जेसीबी मशीन ने तोड़डाला।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page