नैनीताल में आया अनोखा परिवार, लड्डू गोपाल को कराई बोटिंग, पिलाई कोल्ड ड्रिंक…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में आज एक अनोखा परिवार भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को अपने बच्चे की तरह लेकर पहुंचा । परिवार के लोगों ने कृष्ण को लड्डू गोपाल का नाम दिया और उन्हें नैनीझील में बोटिंग कराई । इतना ही नहीं शर्मा परिवार ने भगवान श्री कृष्ण को गर्मी और भूख लगने पर अपने साथ चिप्स और कोल्ड ड्रिंक भी पिलाई ।


नैनीताल में इनदिनों चार दिनों के अवकाश के बाद पर्यटकन का हुजूम उमड़ पड़ा है । यहां देशभर से पर्यटक मैदानों की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए पहुंच रहे हैं । दिल्ली में यमुना विहार, करावल नगर से दिनेश वर्मा का परिवार भी नैनीताल पहुंचा है, लेकिन इनके साथ श्री कृष्ण, माखनचोर, सुदर्शन, वासुदेव, कमलनाथ, सनातन, लड्डू गोपाल, द्वारिकाधीश, देवकीनंदन, गोविंदा, केशव, माधव, मोहन, मुरलीधर, श्याम समेत कुल 108 नामों से पहचाने जाने वाले कृष्ण भगवान भी साथ आए हैं । वर्मा परिवार बड़ी शिद्दत से भगवान श्री कृष्ण को गर्मी से बचाते हुए नैनीताल घुमाने लाया है । उन्होंने भगवान श्री कृष्ण का नाम लड्डू गोपाल रखा है ।

परिवार वालों ने नैनीझील में बोटिंग की तो इस मौके पर लड्डू गोपाल को भी एक सीट दी गई । वापसी के दौरान गाड़ी का इंतजार करते समय लड्डू गोपाल को भूख और गर्मी लग गई तो परिवार वालों ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक और चिप्स खिलाए । लड्डू गोपाल को अपने बच्चे की तरह गोद में लेकर जा रही कामिनी वर्मा से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लड्डू गोपाल को मथुरा और वृंदावन घूमाने के बाद ठंड का आनंद लेने नैनीताल पहुंचे हैं । इसके बाद वो भीमताल भी घूमने जाएंगे । कामिनी के साथ उनके परिवार में बेटी खुशी और कामिका, बेटा निर्भय और अन्य नजदीकी रिश्तेदार आए हैं ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page