दुखद : हादसे ने छीनी खुशियां_गहरी खाई में गिरा बारातियों का वाहन, दो की मौत

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के सुनकुरी गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। नेपाल सीमा के नजदीक लोहाघाट-चमदेवल मोटर मार्ग पर बरातियों से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो युवा बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना के बाद ग्रामीणों, पुलिस और दमकल कर्मियों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान आकाश सिंह महर (22) और मोहित सिंह महर (20) के रूप में हुई, जो टनकपुर के उचौली गोठ के निवासी थे। हादसे में घायल हुए रोहन सिंह महर (21), पवन सिंह (22) और वाहन चालक विजय सिंह रावत (33) को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल लोहाघाट लाया गया।

हादसा उस समय हुआ जब टनकपुर के उचौली गोठ से राजेंद्र सिंह महर के बेटे रोहित महर की बरात लोहाघाट के सुनकुरी गांव जा रही थी। शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। दुर्घटना ने न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा दुख छोड़ दिया।

घायलों में से रोहन को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया, जबकि अन्य का उपचार जारी है। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया, और परिवार में शोक की लहर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page