गाँव के बीचों-बीच तेंदुए का आतंक, घर के सामने सो रहे कुत्ते को उठा ले गया शिकारी!वीडियो..

ख़बर शेयर करें

तुमकुरु (कर्नाटक) : रात के सन्नाटे में एक खौफनाक घटना कैमरे में कैद हुई, जब एक तेंदुए ने गाँव के मुख्य क्षेत्र में घुसकर घर के सामने सो रहे कुत्ते पर हमला किया और उसे उठा ले गया। यह घटना जिले के तुरुवेकेरे तालुक के तोरेमाविनहल्ली गाँव की है, जहाँ ग्रामीण अब दहशत में हैं।

आनेकेरे ग्राम पंचायत क्षेत्र के तोरेमाविनहल्ली गाँव में स्थित कल्लेश्वरस्वामी मंदिर के पास शंकरप्पा नामक व्यक्ति के घर के सामने नारियल का ढेर रखा गया था। इसी ढेर के पास उनका पालतू कुत्ता सो रहा था। आधी रात को तेंदुए ने बिना किसी आहट के धीरे-धीरे आकर कुत्ते पर हमला किया और उसे अपने जबड़ों में दबोचकर ले गया। पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे गाँव में हड़कंप मच गया।

गाँव में डर का माहौल, खेतों में जाने से कतरा रहे ग्रामीण
तेंदुए के गाँव के मुख्य क्षेत्र में घुस आने और कुत्ते को उठा ले जाने की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। अब लोग दिन हो या रात, खेतों और बागों में जाने से डरने लगे हैं। विशेष रूप से किसान अपने खेतों की ओर जाने से परहेज कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि तेंदुआ फिर हमला कर सकता है।

वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग
ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और तेंदुए को पकड़ने की अपील की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही इसे नहीं पकड़ा गया, तो यह और भी जानवरों या इंसानों पर हमला कर सकता है, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाएगी। अब देखना यह है कि वन विभाग इस खतरे को टालने के लिए क्या कदम उठाता है।

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page