डांट से आग बबूला हो गया छात्र, टिफिन से तमंचा निकाला और टीचर पर झोंक दिया फायर..


उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में ऐसा हो गया जिसकी कल्पना सपने में भी नहीं सोची गई होगी। यहां काशीपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने शिक्षक पर तमंचे से गोली चला दी. गोली शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक टीचर को अपने छात्र को डांटना बेहद भारी पड़ गया। टीचर की जान पर बन आई। छात्र को टीचर का डांटना इतना नागवार गुजरा कि उसने वह अपने लंच बॉक्स में तमंचा रखकर लाया और लंच टाइम टीचर को गोली मार दी। गोली चलने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। टीचर को जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। टीचर की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं स्कूल के दूसरे शिक्षकों ने आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। घायल टीचर का नाम गगनदीप सिंह कोहली है। वह बुधवार सुबह 9.45 बजे फिजिक्स की क्लास लेने पहुंचे थे।
इंटरवल के दौरान वह क्लास से बाहर निकल रहे थे कि तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उन पर फायर कर दिया। गोली उनके दाएं कंधे के नीचे लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूल में हड़कंप मचने के बाद घायल शिक्षक को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
गोली मारने के बाद आरोपी छात्र भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन स्कूल के दूसरे टीचर्स ने उसे पकड़ लिया। एएसपी अभय सिंह ने बताया टीचर की शिकायत पर नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर टीचर ने छात्र को डांटा था। पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में रखकर तमंचा स्कूल लाया था।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com