श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश सम्मेलन में स्व. दानिश खान पत्रकारिता सम्मान से नवाज़े गये ये वरिष्ठ पत्रकार

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उधम सिंह नगर – रूद्रपुर में प्रदेश भर के पत्रकारों के उत्थान और उनकी समस्या ओं को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की प्रांतीय कार्यकारिणी का सम्मेलन शहर के एक होटल में हुआ। जिसमें यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चंद्र शास्त्री एवं प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि पत्रकार किसी भी संगठन का हो। मगर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सभी को संगठित होने की आवश्यकता है। जिसको लेकर यूनियन द्वारा कई मुददें धामी सरका र में उठा चुकी है।


सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल,मेयर रामपा ल सिंह,जिलाध्यक्ष कांग्रेस हिमांशु गाबा,महानगरध्यक्ष सीपी शर्मा, भाजपा नेता सुरेश कोली सहित प्रातीय नेताओं द्वारा संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय दानिश खान की स्मृति में हर वर्ष पत्रकारिता जगत के क्षेत्र में अपनी लेखनी से उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले प्रदेश के वरिष्ठ कलमकारों को इस सम्मान से नवाजा जाता है इस बार दो वरिष्ठ पत्रकारों को स्व. दानिश खान पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया ।

प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी और कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चंद शास्त्री ने मुख्य अतिथि मेयर रामपाल सिंह और विशिष्ट अतिथियों ने स्व. दानिश खान पत्रकारिता सम्मान से रुद्रपुर के वरिष्ठ पत्रकार फर्डीन्द्र नाथ गुप्ता को प्रतिष्ठित स्व. दानिश खान पत्रकारिता सम्मान से नवाजा, नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पत्रकार और अमर उजाला के ब्यूरो चीफ गिरीश रंजन तिवारी को भी सम्मान से नवाजा गया। उनकी गैरमौजूदगी में उनकी बेटी ने अवार्ड प्राप्त किया ।

इस खास अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय दानिश खान को उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान को याद करते हुए उनके बारे में अनछुए पहलुओं से सम्मेलन में आये पत्रकारों को रूबरू कराया ।

इस दौरान कार्यकारी प्रदेशध्यक्ष शास्त्री ने कहा कि पत्रकार जहां खुद समस्याओं में रहने के बाद भी दूसरे की समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से निस्तारण करने की कोशिश करता है। वह सराहनीय होता है। मगर शासन प्रशासन को पत्रकारों के हितों के बार में सोचना चाहिए,क्योकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की समस्याओं का समाधान प्रदेश को तरक्की के पंथ पर अग्रसर कर सकता है। ताकि पत्रकार निस्वार्थ भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने कहा कि श्रमजीवी प त्रकार यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मान्यता प्राप्त पत्रकारों के अलावा परिश्रम कर रहे पत्रकारों के मुददों को उठाया गया है। जिसमें मृतक पत्रकार के परिवार को पांच लाख रुपये देने,पेंशन की सुविधा देने,प्रत्येक वर्ष पत्रकार कल्याण कोष में बजट जारी करने,बुजुर्ग प त्रकारों को यातायात सुविधाएं मुहैया कराने,पत्रकार के आश्रित को सरकारी नौकरी में हिस्सा देने सहित कई मुददें शामिल है। जिसमें से कई मुददों पर मुख्यमंत्री धामी ने हामी भर भी दी है और उम्मीद है कि जल्द ही सरकार उसे धरातल पर उतारेगी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव चावला,जिला संरक्षक राजकुमार फुटेला,अनिल चौहान,कंच न वर्मा,शाहिद खान,नाहिद खान,अल्तमश मलिक,चं दन बंगारी,अरविंदर सिंह,विनोद भंडारी,फर्णीद्रनाथ गुप्ता,एसपी अरोरा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *