उत्तराखंड – साइबर ठगों का जाल : पहले बताया 2 करोड़ अवैध_महिला से 32 लाख की ठगी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के रुड़की में एक सेवानिवृत्त महिला को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट में फंसा कर 32 लाख 31 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने महिला को डराया कि उनके खाते में दो करोड़ रुपये का अवैध लेनदेन हुआ है। 14 दिसंबर को महिला को फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके क्रेडिट कार्ड से मुंबई में 1 लाख 68 हजार रुपये की खरीदारी हुई। इसके बाद उन्हें बताया गया कि उनके आधार कार्ड से एक बैंक खाता खोला गया है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी गतिविधियां हो रही हैं।

महिला से वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई क्राइम ब्रांच और अन्य एजेंसियों के अधिकारी बनकर बातचीत की गई और उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाया गया। पांच दिनों तक लगातार ठगों ने विभिन्न अधिकारियों के रूप में उनसे बात की और अंत में 18 दिसंबर को महिला से 32 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला एक और उदाहरण है कि कैसे साइबर ठगों के धोखाधड़ी के तरीके लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोग खौफ और भ्रम में फंस जाते हैं।

साइबर ठगी से सावधान रहें, हर कॉल को सच मानना खतरनाक हो सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page