उत्तराखंड में सटीक साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, हल्द्वानी में दिन में हो गयी रात

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने चार घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट के तहत कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि झक्कड़ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक देहरादून. पौड़ी. हरिद्वार. टिहरी. एवं उत्तरकाशी जनपदों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बरसात तथा बिजली गिरने की संभावना है उसके अलावा मौसम विभाग में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना जताई है तथा राज्य के शेष जनपदों में बादल छाए रहने की संभावना भी व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि बिजली गिरने से जान माल की हानि तथा खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोगों को परेशानी हो सकती है इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि गरज. ओलावृष्टि के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहे तथा आकाशीय बिजली चमकने के दौरान सुरक्षा बरते. इस बीच मौसम विभाग ने झुलाघाट में 16.5 थल में 14.5 डीडीहाट में 13.5 कनालीछीन में 8.5 में नैनबाग और माणा में 06 बैरीनाग में 4.5 हर्षिल में 04 केदारनाथ बद्रीनाथ में 03 जोशीमठ तथा उत्तरकाशी में 2.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।।

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई है सुबह के कई जिलों के साथ नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में भी मौसम ने अप्रत्याशित रूप से करवट बदल ली है अचानक ही काले बादलों ने आसमान को ढक लिया और पूरे शहर में अंधेरा छा गया जिसके बाद तेज बारिश और आंधी चलने लगी। जिससे बचने के लिए लोगों ने छांव का सहारा लिया वहीं कई दुकानों में रात की तरह ही रोशनी जगमग हो गई।

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही तेज गर्जना हो रही है। बारिश के बीच अचानक कुमाऊं के मुख्य प्रवेश द्वार हल्द्वानी में अंधेरा छा गया। वाहनों को दिन में हेडलाइट जलानी पड़ी।

सोमवार को बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने से मौसम ठंडा हो गया है। बदले मौसम के मिजाज के चलते ठंड बढ़ने से लैंसडाउन चौक के पास लोगों ने अलाव का सहारा लिया। वहीं धुंध के कारण अंधेरा होने से वाहनों को दिन में हेडलाइट जलानी पड़ी। बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। हरिद्वार में तेज तूफान से धूल मिट्टी, कूड़ा तेज शहर के रोड और गलियों में पसर गया।मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार को बारिश होने के आसार बताए गए थे। केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के तहत मौसम विभाग ने गढ़वाल के बाद अब कुमाऊँ मंडल में भी बरसात की भविष्यवाणी की है मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून. टिहरी. नैनीताल. पौड़ी. अल्मोड़ा एवं उधमसिंह नगर जनपदों में येलो अलर्ट के तहत कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है साथ ही कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page