समाजसेवियों की मेहनत लाई रंग “स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़” का आज लोकार्पण

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

लालकुआं के हल्दूचौड़ में उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ के कपाट आखिरकार जनता के उपचार हेतु खुलने जा रहे हैं।


बताते चले कि बर्ष 2014 में तत्कालीन श्रम मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के प्रयासों से स्वीकृत उक्त स्वास्थ्य केंद्र पिछले डेढ़ साल से बनकर तैयार खड़ा था किंतु डॉक्टर व स्टाफ के अभाव में सफेद हाथी बना हुआ था जिसे लेकर समाजसेवी गोविंद बल्लभ भट्ट ने मामले को लेकर जिम्मेदारों से पत्रचार के साथ धरना प्रदर्शन तक किया किंतु कोई कार्यवाही न होने पर उन्होंने ओर समाजसेवी हेमंत गोनिया ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में एडवोकेट मनीष लोहनी के माध्यम से जनहित याचिका दायर की।

वही हाईकोर्ट के आदेश पर आज उक्त सीएचसी जनता के लिए खुलने जा रहा है। जिसे लेकर स्थानीय निवासी लोकेश भट्ट ,जयवीर सिंह बिष्ट, दीपक बिष्ट, इंजीनियर दिनेश सिंह ,मोहन शर्मा ,हरीश जोशी ,अमित रस्तोगी , मयंक शर्मा ,रूपा अधिकारी ,कविता बिष्ट ,गीता पांडे ,मंजू जोशी ,सुमन पाठक ,गीता पाठक, संदीप बिनवाल, विशंभर कांडपाल, जय गुप्ता, अनिल गुप्ता ,विजय गुप्ता, मनोज अग्रवाल ,मनीष पाल ,दीपक शर्मा, प्रकाश जोशी,दिनेश पांडे समेत तमाम क्षेत्रवासियों ने समाजसेवी हेमंत गोनिया ओर गोविंद बल्लभ भट्ट के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page