ख़बर का असर : पूर्व विधायक की चरण वंदना करते सिपाहियों पर DIG का एक्शन, तीनों पुलिसकर्मी चढाये गए पहाड़..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : उधम सिंह नगर के किच्छा से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के पैर छूते वर्दी में तीन पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे पुलिसकर्मी पूर्व विधायक के पैर छूते नजर आ रहे है..

सोशल मीडिया में इस वायरल वीडियो में किच्छा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राजीव चौधरी, कांस्टेबल राजेश गिरी और आनंद नेगी दिखाई दे रहे है जिसमे पुलिस की वर्दी में शुक्ला के पैर छूते नजर आ रागे है। 22 सेकंड के वीडियो में राजेश शुक्ला के जन्मदिन बताया जा रहा है जिसमे शुक्ला केक काटते हुए देखा जा सकता है।

बता दें कि उधम सिंह नगर के किच्छा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का ये वीडियो 13 अक्टूबर का है, इस दिन राजेश शुक्ला ने जन्मदिन पर कई जगहों पर केक काटा था, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो शुक्ला के किच्छा कार्यालय का बताया जा रहा है। अब पुलिसकर्मियों द्वारा पूर्व विधायक शुक्ला के पैर छुने पर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है.

खबर का असर

जीकेएम द्वारा दिखाई गई पूर्व विधायक की चरण वंदना करती खाकी वाली खबर पर डीआईजी ने संज्ञान लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों का पिथौरागढ़ तबादला कर दिया है ।

उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा से सवाल खड़े होते हैं । एक बार फिर से उत्तराखंड पुलिस चर्चा में है मामला उधम सिंह नगर से जहां तीन पुलिसकर्मियों ने पूर्व विधायक के जन्मदिन के मौके पर उनके पैर छुए, इसका वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया है। वीडियो वायरल होते ही आला अफसरों ने तीनों पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पुलिसकर्मियों का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर वहां पहुंचे तीन पुलिसकर्मियों ने उनके जन्मदिन के मौके पर केक कटवाते नजर आ रहे हैं जिसके बाद उनके पैर छु रहे हैं, मामला उस वक्त का है, जब पूर्व विधायक केक काट रहे थे, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद कुमाऊं के डीआईजी ने वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर पिथौरागढ़ कर दिया है।

बता दें कि उधम सिंह नगर के किच्छा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का ये वीडियो 13 अक्टूबर का है, इस दिन राजेश शुक्ला ने जन्मदिन पर कई जगहों पर केक काटा था, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो पूर्व विधायक शुक्ला के किच्छा कार्यालय का बताया जा रहा है। अब पुलिसकर्मियों द्वारा पूर्व विधायक शुक्ला के पैर छुने पर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. ये वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस वायरल वीडियो को लेकर कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया, “वीडियो देखने के बाद उसमें नजर आ रहे पुलिसकर्मियों का पिथौरागढ़ ट्रांसफर कर दिया है, इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई।

रिपोर्ट – मुकेश कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page