हाईकोर्ट ने उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी और स्पोक्स पर्सन्स की गिरफ्तारी पर लगाई रोक..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के सेकेट्री महिम वर्मा और स्पोकस पर्सन्स संजय गुसाईं की गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका में सुनवाई करते हुए दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है और सरकार से दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। मामले को सुनने के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने सर्वोच्च न्यायलय के आदेश अरनेश कुमार बनाम विहार राज्य के निर्णय के आधार पर ये बात कही । मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होनी तय हुई है।


मामले के अनुसार महिम वर्मा सेकेट्री उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड और संजय गुसाईं स्पोकस पर्सन्स उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड ने उच्च न्यायालय में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की। याचिका में कहा गया है कि विपक्षी वीरेंद्र सेठी ने बसन्त विहार थाने में महिम वर्मा, संजय गुसाईं, मनीष झा, नवनीत मिश्रा, पीयूष रघुवंश, सत्यम शर्मा और पारुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

एफ.आई.आर.में कहा गया है कि उनका पुत्र आर्य सेठी विजय हजारे क्रिकेट मैच में उत्तराखंड क्रिकेट टीम का सदस्य था। बीती 11 दिसम्बर 2021 को ट्रेनिंग के दौरान मनीष झा ने उनके बेटे के साथ मारपीट और गाली गलौज की। जब इसकी शिकायत उसने महिम वर्मा से की तो उन्होंने दस लाख रुपये की मांग की और नहीं देने पर उसका करियर बर्बाद करने की बात कही। इस सम्बंध में उन्होंने नवनीत मिश्रा, मनीष झा और पीयूष रघुवंशी से भी बात की परन्तु उनके द्वारा गोली मारने की धमकी दी गयी।

मुकदमे में इनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई। जिसके खिलाफ आज उन्होंने उच्च न्यायलय में अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए याचिका दायर की है।
एकलपीठ ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए सरकार से दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page