26वीं अखिल भरतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड वन विभाग का गोल्डन “पंच” जीते 39 पदक

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य ने पदक तालिका में अपना स्वर्णिम इतिहास बरकरार रखते हुए 5 स्वर्ण 16 रजत एवं 18 कांस्य पदक के साथ कुल 39 पदक जीते है।


10 मार्च से 14 मार्च तक पंचकूला हरियाणा में आयोजित अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को प्रथम. कर्नाटक को द्वितीय. केरल को तृतीय. मध्य प्रदेश को चतुर्थ. तथा तमिलनाडु को पांचवां स्थान मिला.

वही उत्तराखंड को इस पूरी स्पर्धा में छठा स्थान प्राप्त हुआ इसके अलावा 11 प्रतिभागियों को चौथा स्थान प्राप्त हुआ जिसके आधार पर टीम द्वारा कुल 114 अंक अर्जित किए. जिसमें मोहित तिवारी ने बैडमिंटन में 3 स्वर्ण जिसमें एक बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स तथा एक बैडमिंटन पुरुष ओपन डबल तथा एक बैडमिंटन युगल ओपन सम्मिलित रहे।

26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 मार्च, 2023 से 14 मार्च, 2023 के मध्य पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत से 2700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड वन विभाग की ओर से 73 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 39 प्रतिभागियों द्वारा पदक प्राप्त किए गए।

उत्तराखण्ड एक छोटा पर्वतीय प्रदेश होने के उपरान्त भी उत्तराखण्ड वन विभाग को अखिल भारतीय रैंकिंग में छठा ( 6th) स्थान प्राप्त हुआ, जो विगत प्रतियोगिता से एक पायदान ऊपर है। 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को प्रथम, कर्नाटक को द्वितीय, केरल को तृतीय, मध्य प्रदेश को चतुर्थ, तमिलनाडू को पाँचवा तथा उत्तराखण्ड को छठा स्थान प्राप्त हुआ है।

पदक तालिका के अनुसार उत्तराखण्ड वन विभाग को 05 स्वर्ण, 16 रजत एवं 18 कांस्य के साथ कुल 39 पदक प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 11 प्रतिभागियों को चौथा स्थान प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर टीम द्वारा कुल 114 अंक अर्जित किए गए। श्री मोहित तिवारी ने बैडमिंटन में 03 स्वर्ण (जिसमें 01 बैडमिण्टन पुरूष ओपन सिंगल, 01 बैडमिण्टन पुरूष ओपन डबल तथा 01 बैडमिण्टन युगल ओपन सम्मिलित हैं) जीते हैं।

मा० वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण उत्तराखण्ड शासन आर०के० सुधांशु एवं प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड विनोद कुमार द्वारा टीम उत्तराखण्ड को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *