रेकॉर्ड ब्रेकिंग : IPL में सबसे तेज भारतीय शतकवीर_अभिषेक शर्मा की तूफानी सेंचुरी


IPL 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से कहर ढा दिया। 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
दोनों सलामी बल्लेबाज पहले ही ओवर से पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर हावी नजर आए। अभिषेक और हेड ने 4 ओवर में 60 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसके बाद पावरप्ले खत्म होने तक स्कोर 83 रन पहुंचा दिया। अगले ही ओवर में अभिषेक शर्मा 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे।
अभिषेक शर्मा ने ठोकी तूफानी सेंचुरी
10 ओवर की समाप्ति तक SRH का स्कोर 143 रन हो चुका था और अभिषेक शर्मा 32 गेंदों पर 87 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए थे। इसके 2 ओवर बाद ही अभिषेक ने 13वें ओवर में 40 गेंदों पर शतक ठोक दिया।
उन्होंने 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया और शानदार अंदाज में शतक का जश्न मनाया। शतक पूरा करने के बाद अभिषेक जोर से चिल्लाए और शतक का जश्न मनाया। साथ ही उन्होंने जेब से एक कागज निकाला और चारों ओर घुमकर दिखाया। इस कागज पर कुछ मैसेज लिखा था।

इसके बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस ने वो कागज लेकर पढ़ा कि उसमें लिखा क्या था। इसके बाद रीप्ले में दिखाया कि अभिषेक की पर्ची पर- ये ऑरेन्ज ऑर्मी के लिए हैं (“This one is for orange army”) लिखा था। इस शतक के सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IPL में अभिषेक तीसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। शतक जड़ने के बाद भी अभिषेक शर्मा का बल्ले से रन बरसना जारी रहा और जल्द ही 132 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए। इस तरह वह IPL में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था। केएल 131 रनों के साथ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। अब ये रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा ने अपने नाम कर लिया है।
IPL में सबसे तेज शतक
30 – क्रिस गेल (RCB) बनाम PWI, 2013
37 – यूसुफ पठान (RR) बनाम MI, 2010
38 – डेविड मिलर (KXIP) बनाम RCB, 2013
39 – ट्रेविस हेड (SRH) बनाम RCB, 2024
39 – प्रियांश आर्य (PBKS) बनाम CSK, 2025
40 – अभिषेक शर्मा (SRH) बनाम PBKS, 2025


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com