श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की कोशिश लायी रंग .. CM रावत ने करी घोषणा ..दिवंगत पत्रकारों के वारिस को योग्यता के अनुसार मिलेगी सरकारी नौकरी ..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने काठगोदाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुलाकात कर कोविड-19 में पत्रकारों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और कोरोना काल में अपनी जान गवाने वाले पत्रकारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की तथा परिजनों से भी मुलाकात की , मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना काल में अपनी जान गवाने वाले पत्रकारों को पत्रकार कल्याण कोष से पांच लाख की आर्थिक सहायता दी है और आगे भी उनकी सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी ।

इस मुलाकात के दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की , जिसे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वीकार करते हुए कहा कि कोरोना काल में अपनी जान गवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को उनकी योग्यता के अनुसार उपनल या अन्य आउटसोर्सिंग के माध्यम से सरकारी नौकरी दी जाएगी ।मुख्यमंत्री रावत ने पत्रकार स्व0 दानिश खान के परिजनों से भी मुलाकात की और उनकी पत्नी को शॉल उड़ा कर उनको सम्मानित किया । इस मुलाकात के दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी , प्रदेश उपाध्यक्ष तारा जोशी , प्रदेश सचिव अरविंद मलिक , नैनीताल जिला अध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट ,जिला अध्यक्ष ऊधमसिंह नगर राजीव चावला , जिला महामंत्री नैनीताल भूपेंद्र रावत , महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार संजय तलवाड़ , वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती ,वरिष्ठ पत्रकार खालिद खान , सोएब खान , ए एन तिवारी , हर्ष रावत , भावनाथ पण्डित ,कार्तिक बिष्ट , शेर अफगान ,नागेश दुबे समेत अनेक वरिष्ट पत्रकार मौजूद रहे ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page