आबकारी नीति मामले में बीते शुक्रवार को दिल्ली में सीबीआइ ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के बाद शनिवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की , ”केंद्र सरकार को अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से दिक्कत हो रही है।एक बार फिर दिल्ली के शिक्षा माडल की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने बताया कि शुक्रवार को छापे के दौरान महने सीबीआइ अधिकारियों की मदद की और उनका भी व्यवहार अच्छा रहा।
पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए आगामी दो-दिन में सीबीआइ अफसर मुझे भी गिरफ्तार कर सकते हैं।
सत्येंद्र जैन के बाद अब मुझे सीबीआइ कर सकती है गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में नई शराब नीति में गड़बड़ी को लेकर सीबीआइ को मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य लोगों-अफसरों पर FIR दर्ज की है।
दे देंगे जान, मगर टूटेंगे नहीं
इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक या दो दिन में मुझे गिगरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है, मगर हम टूटने वाले नहीे हैं। मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि हम नहीं टूटेंगे, हम जेल भी जाएंगे औैर अपनी बात अडिग रहेंगे। हम अपनी जान भी दे देंगे, मगर टूटेंगे नहीं।
केंद्र सरकार को नहीं है घोटाले से कोई मतबल, सिर्फ केजरीवाल को परेशान करना है मकसद
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दरअसल इन्हें घोटाले या घपले से कोई मतलब नहीं है, इन्हें फिक्र है कि अरविंद केजरीवाल जी को कैसे रोका जाए? इसके लिए यह सब कुछ हो रहा है। अगर शराब मुद्दा होता तो सबसे पहले गुजरात में कार्रवाई होती, जहां शराब से प्रति वर्ष 10 हजार करोड़ का कर चोरी होता है। बुंदेलखंड में बनाया गया एक्सप्रेस-वे उद्धाटन के सिर्फ पांच दिन में ही टूट गया।
इसके आगे बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ”शुक्रवार को अमेरिका के न्यूयार्क टाइम्स ने दिल्ली सरकार के शिक्षा माडल को लेकर खबर छपी थी, यह हमारे लिए गर्व की बात है। करीब डेढ़ साल पहले इसी अखबार में कोविड के दौरान खबर छपी थी कि कैसे कोविड के दौरान हमारे य़हां अंतिम संस्कार किया जा रहा था। आज जब दिल्ली के शिक्षा माडल काे लेकर खबर छपी तो यह हमारे लिए गर्व की बात है।”
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कि नई आबकारी नीति 2022-23 के घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत सात राज्यों में कुल 31 स्थानों पर सीबीआइ ने शुक्रवार को छापेमारी की थी। इस दौरान घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है।सीबीआइ ने मनीष सिसोदिया, आबकारी विभाग के चार अधिकारियों और दो कंपनियों समेत 15 आरोपितों के खिलाफ बुधवार को एफआइआर दर्ज की थी, इनमें दिल्ली में शराब बेचने का लाइसेंस हासिल करने वाले 10 लोग भी शामिल हैं।
मुख्य आरोप
सक्षम प्राधिकार की अनुमति के बगैर आबकारी नीति बनाई और उसे लागू किया
इसका उद्देश्य टेंडर प्रक्रिया के बाद लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाना था
एल-वन लाइसेंस लेने वाली कई कंपनियों ने रिटेल वेंडर्स को क्रेडिट नोट जारी किया
बही-खाते को सही दिखाने के लिए उसमें फर्जी इंट्री कर दी गई
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]