उत्तराखंड – रामनगर : विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ रेंज में स्थित हाथीशाला में लंबे समय से बीमार चल रहे हाथी के बच्चे (मादा हथिनी) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बता दें कि कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत कालागढ़ रेंज स्थित हाथीशाला में लंबे समय से एक बीमार चल रहे मादा हाथी के बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया,हाथी के बच्चे की उम्र 23 माह 05 दिन बताई जा रही है,कार्बेट टाइगर रिजर्व के मीडिया सेल ने जानकारी देते बताया कि मादा हाथी के बच्चे का लम्बे समय से कालागढ़ हथिसाला में उपचार डॉ० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी की देख-रेख में किया जा रहा था।
काफी प्रयत्न के बाद भी उसे नही बचाया जा सका,उसकी मौत की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी, शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में निर्धारित नियमानुसार हाथी के बच्चे का शव विच्छेदन करवाया गया।उन्होंने बताया कि हाथी के बच्चे का विसरा व आंतरिक अंगो के सैम्पल को परीक्षण हेतु आईवीआरआई० इज्जतनगर, बरेली भेजा गया है।जिससे और हाथी की बीमारी का वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
वहीं इस दौरान शव विच्छेदन के दौरान कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर डॉ० धीरज पांडे, कार्बेट टाइगर
कॉर्बेट पर के वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी
डा० दुष्यन्त शर्मा,डॉ एम करिकलन साइंटिस्ट, डॉ० राहुल सती, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, डॉ० आयुष उनियाल, पशु चिकित्सक पश्चिमी वृत्त, नन्द किशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी तथा स्थानीय एन०जी०ओ० के सदस्य विरेन्द्र अग्रवाल, वाइल्ड लाईफ वेलफेयर फाउण्डेशन व नन्दन सिंह अधिकारी, उप वन क्षेत्राधिकारी, प्रकाश चन्द्र मठपाल, वन दरोगा, हाथी कैम्प प्रभारी, ललित मोहन चौधरी, वन दरोगा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]