बिंदुखत्ता निवासी BSC के छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद, परिवार में मचा कोहराम..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

लालकुआं : बिन्दुखत्ता ,सुभाष नगर निवासी बीएससी के होनहार छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं क्षेत्रवासी मामले की अभिलंब जांच कराने की मांग कर रहे हैं। वह दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए घर से हल्द्वानी गया था।


हल्द्वानी में अग्निशमन विभाग के कार्यालय के पास उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


बिंदुखत्ता के सुभाषनगर निवासी कमल मेहरा के अनुसार उनका छोटा भाई नीरज मेहरा (23) बीएससी का छात्र था। सोमवार को उसका जन्मदिन था। घर में परिजनों के साथ केक काटने के बाद शाम 7:30 बजे वह दोस्तों के साथ पार्टी की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने उसका फोन मिलाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे जब उन्होंने नीरज के नंबर पर फोन किया तो हल्द्वानी के मेडिकल चौकी में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने फोन उठाया और नीरज के साथ सड़क हादसा होने की सूचना दी। परिवार वाले तत्काल हल्द्वानी पहुंच गए।


पुलिस ने बताया कि नीरज का शव मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे अग्निशम विभाग कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे पड़ा था। नीरज की मौत से उसके पिता हर सिंह मेहरा और मां कमला देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला सड़क हादसे का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।


वही रात्रि के दौरान अग्निशमन कार्यालय के पास से होकर गुजर रहे मंडी बाईपास पर रोशनी का कोई प्रबंध नहीं है। रात में अंधेरा और तीव्र मोड़ होने की वजह से अब तक कई हादसे हो चुके हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है। एसएसपी पंकज भट्ट ने जल्द ही सड़क पर बैरिकेडिंग लगाने और पथप्रकाश की व्यवस्था करने की बात कही है।

रिपोर्ट – मुकेश कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page