उत्तराखंड : दोस्ती का खूनी अंत, हथौड़े के वार से की हत्या..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : कहासुनी में विवाद बढ़ने के बाद एक दोस्त ने ही अपने दोस्त के सिर पर हथौड़े के वार से जान ले ली। हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामला देहरादून का है।

बीते रोज़ दून क्लब के पास शुक्रवार को इंदिरा नगर निवासी राजमिस्त्री शिबरन साहनी ने अपने दोस्त करनपुर के रहने वाले संतोष साहू के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। इससे पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें शिबरन घायल हो गया था। बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ तो संतोष मरहम पट्टी के लिए शिबरन को अपने स्कूटर से अस्पताल ले जाने लगा।

इसी बीच हत्यारोपी ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। पुलिस ने शिबरन को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संतोष साहू दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाते थे। वह मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे। जबकि, शिबरन बिहार निवासी है।

दोनों की काफी समय से दोस्ती थी। दोनों शुक्रवार शाम करीब चार बजे दून क्लब के पास खड़े थे। बारिश का समय था तो न तो संतोष की सब्जी बिक रही थी और न ही शिबरन को काम मिला था। वहां कुछ और लोग भी मौजूद थे।


शिबरन आग बबूला हो गया
इस बीच संतोष ने शिबरन को मजाकिया अंदाज में लूडो खेलने को कहा। इस बात में कुछ ऐसी बातें भी थीं जो शिबरन को पसंद नहीं आई और वह आग बबूला हो गया। उसने संतोष से झगड़ा शुरू कर दिया। कई लोग भी इस झगड़े में शामिल हो गए। संतोष ने खुद ही मामले को संभाला और माहौल को शांत कराया। मगर, बीच-बचाव और खींचतान में संतोष के कड़े से शिबरन के चेहरे पर घाव हो गया था।


इस पर शिबरन ने उससे अस्पताल चलने को कहा। सीधे मन संतोष ने शिबरन को अपने स्कूटर पर बैठाया और अस्पताल की ओर चल पड़े। अभी रोजगार तिराहे के पास ही पहुंचे थे कि शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर मार दिया। इसमें दोनों स्कूटर समेत नीचे गिर गए। फिर शिबरन उठा और एक के बाद एक कई वार संतोष के सिर पर कर दिए।

स्थानीय लोगों ने संतोष को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में संतोष के भाई राहुल साहू ने शिबरन के खिलाफ डालनवाला थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया। शिबरन को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *